विज्ञापन

Chandra Grahan Today: भूरा, नारंगी और फिर लाल हो जाएगा चांद... आज रात साढ़े 5 घंटे में दिखेंगे ये 5 अद्भुत संयोग!

Lunar eclipse Today: दिल्ली सहित कई शहरों में चंद्रग्रहण रात 9:58 बजे शुरू होकर 2:25 बजे तक आकाश में नजर आएगा. यह खगाग्र चंद्रग्रहण करीब 5 घंटे 27 मिनट तक चलेगा.

Chandra Grahan Today: भूरा, नारंगी और फिर लाल हो जाएगा चांद... आज रात साढ़े 5 घंटे में दिखेंगे ये 5 अद्भुत संयोग!
  • आज 7 सितंबर रविवार की रात पर लगने वाला चंद्रग्रहण कई वर्षों बाद आने वाला दुर्लभ और अद्भुत खगोलीय घटना है.
  • ये चंद्रग्रहण करीब 5 घंटे 27 मिनट तक चलेगा जिसमें चंद्रमा के रंग में भूरा, नारंगी और लाल बदलाव दिखाई देगा.
  • ग्रहण के समय चंद्रमा का रंग सूर्योदय या सूर्यास्त के समान होगा क्योंकि पृथ्वी के वायुमंडल से प्रकाश गुजरेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूं तो रविवार की रात हर 7 दिन के अंतराल पर आती है, लेकिन आज यानी 7 सितंबर को, जो रविवार की रात होगी, वो न कई-कई वर्षों के बाद ही आती है. आज रात आसमान में जो दुर्लभ नजारा दिखेगा, वो शायद ही आपने कभी देखा होगा. रविवार की रात लगने वाला चंद्रग्रहण कई मायनों में अलग है और अद्भुत संयोग वाला है. सूर्य और चंद्रमा के ठीक बीचों-बीच धरती होगी. करीब साढ़े पांच घंटे तक लगने वाले चंद्रग्रहण के दौरान आसमान कई खूबसूरत नजारों का साक्षी होगा. इस दौरान 5 अद्भुत संयोग देखने केा मिलने वाले हैं. 

1. तीन रंगों में सजेगा आसमान- भूरा, नारंगी और लाल

रविवार की रात देशभर के लोग चांद का अनोखा रूप देखेंगे, जब सामान्य सफेद या भूरा चांद ग्रहण के कारण गहरे लाल रंग में नजर आएगा. जैसे-जैसे पृथ्वी का साया चांद पर बढ़ेगा, वह पहले हल्का धुंधला, फिर नारंगी और आखिर में गहरे लाल रंग में बदलता जाएगा. यह दृश्य 'ब्लड मून' कहलाता है, जब पूर्ण चंद्रग्रहण के वक्त सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा पर आते हैं और सूर्य की किरणें पृथ्वी के वातावरण से होकर चांद पर पड़ती हैं, जिससे उसकी चमक लाल हो जाती है.

2. पांच घंटे 27 मिनट तक चलेगा चंद्रग्रहण

दिल्ली सहित कई शहरों में चंद्रग्रहण रात 9:58 बजे शुरू होकर 2:25 बजे तक आकाश में नजर आएगा. यह खगाग्र चंद्रग्रहण करीब 5 घंटे 27 मिनट तक चलेगा, जिसमें चंद्रमा के अलग-अलग रंग और अद्भुत दृश्य लोग देख सकेंगे. इस दौरान शुरुआती चरण में चांद चमकीला रहेगा, फिर लगातार उसका रंग बदलता जाएगा और ग्रहण की समाप्ति पर वह फिर से धुंधला दिखाई देगा.

Latest and Breaking News on NDTV

3. श्राद्ध पर सूतक का प्रभाव नहीं

आज पूर्णिमा के साथ पितृपक्ष यानी श्राद्ध भी शुरू हो रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार चंद्रग्रहण का सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से लगेगा, लेकिन श्राद्ध कर्म पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. पितरों की पूजा, तर्पण और श्रद्धा विधान ग्रहण के बावजूद पूरे किए जा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि पूर्णिमा पर लगने वाले ग्रहण का सूतक श्राद्ध पद्धतियों को बाधित नहीं करता है.

4. खगाग्र चंद्रग्रहण : पूरे चांद पर गहरी छाया

आज जो चंद्रग्रहण लगेगा, वह 'खगाग्र चंद्रग्रहण' कहलाता है, जिसमें पृथ्वी की गहरी छाया चंद्रमा को पूरी तरह ढंक लेती है. यह पूर्ण चंद्रग्रहण से बड़ा माना जाता है, और चांद का रंग पहले धुंधला, फिर नारंगी और फिर गहरा लाल हो जाता है. इस घटना के दौरान चंद्रमा एक किनारे से काले साए में डूबता हुआ दिखेगा, जो ग्रहण के चरम पर पूरी तरह लाल नजर आएगा.

5. सूर्योदय-सूर्यास्त जैसा नजारा 

ग्रहण के दौरान चांद जिस रंग में दिखेगा, वह बिल्कुल सूर्योदय या सूर्यास्त जैसे नजारों जैसा होगा. पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, ग्रहण के समय सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल से होकर चांद तक पहुंचती है, जिससे उसकी सफेदी गायब होकर लाल, नारंगी और काले रंग की छटा बिखेरती है. यह दृश्यबद्धता हर बार नहीं, बल्कि वर्ष के कुछ ही खास मौकों पर दिखाई देती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com