विज्ञापन

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद 2 ट्रेनें कैंसिल, 11 ट्रेनों का बदला गया रूट, यहां देखें डिटेल

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है. हादसे के बाद रेलवे ने गोंडा गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी 5094 और 5031 को रद्द कर दिया है.

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद 2 ट्रेनें कैंसिल, 11 ट्रेनों का बदला गया रूट, यहां देखें डिटेल
गोंडा से 20 किमी दूर दोपहर ये हादसा हुआ. यहां से मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है. जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के बाद रेलवे ने गोंडा गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी 5094 और 5031 को रद्द कर दिया है. जबकि 11 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.

इन ट्रेनों के बदले गए रूट
-12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस
-12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
-13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
-15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
-12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-12555 गोरखपुर-भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
-15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस
-15653 गुवाहाटी जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस
-14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 

15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का रूट बदलकर इसे मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है. जबकि 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस भी डायवर्ट कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है. 


रेलवे बोर्ड ने हादसे के बाद पीडितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 
कॉमर्शियल कंट्रोल: 9957555984 
फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
मारियानी (MXN): 6001882410
सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
तिनसुकिया (NTSK): 9957555959,
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com