विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

चंडीगढ़ प्रशासन ने दिल्ली की यात्रा करने वाले अधिकारियों के हवाई सफर व होटल में ठहरने पर लगाई रोक

चंडीगढ़ के सलाहकार को लिखे एक पत्र में पंजाब के राज्यपाल पुरोहित ने कहा,‘‘ जिम्मेदार अधिकारियों के तौर पर यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि सरकारी पैसा नहीं लुटाया जाए और अनावश्यक खर्च हर हालत में रोका जाना चाहिए.’’

चंडीगढ़ प्रशासन ने दिल्ली की यात्रा करने वाले अधिकारियों के हवाई सफर व होटल में ठहरने पर लगाई रोक
दिल्ली जाने वाले सभी अधिकारी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों से यात्रा करेंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इस केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों के विमान से दिल्ली जाने-आने और वहां होटलों में ठहरने पर मंगलवार को रोक लगा दी. पुरोहित ने मीडिया में आई खबर के बाद यह निर्णय लिया है कि चंडीगढ़ प्रशासन के कुछ अधिकारी बिजनेस क्लास से यात्रा करते हैं और दिल्ली में पंचसितारा होटलों में ठहरते हैं.

चंडीगढ़ के सलाहकार को लिखे एक पत्र में पंजाब के राज्यपाल पुरोहित ने कहा,‘‘ जिम्मेदार अधिकारियों के तौर पर यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि सरकारी पैसा नहीं लुटाया जाए और अनावश्यक खर्च हर हालत में रोका जाना चाहिए.''

पत्र में कहा गया है, ‘‘ वर्तमान परिस्थितियों पर ध्यान से विचार करने के बाद अब से यह निर्देश है कि दिल्ली के लिए विमान यात्रा की मनाही है. दिल्ली जाने वाले सभी अधिकारी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों से यात्रा करेंगे.''

पत्र में कहा गया है, ‘‘ इसके अलावा, अधिकारी किसी सितारा होटल में नहीं बल्कि पंजाब भवन या हरियाणा भवन के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे.''

यह भी पढ़ें -
-- WhatsAp में आ गया नया फीचर, अब वीडियो कॉल के दौरान शेयर कर सकेंगे स्क्रीन
-- पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने इमरान खान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित किया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com