विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

केंद्र ने सपा मेें लौटे अमर सिंह का सीआईएसएफ का सुरक्षा घेरा वापस लिया

केंद्र ने सपा मेें लौटे अमर सिंह का सीआईएसएफ का सुरक्षा घेरा वापस लिया
अमर सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश से नवनियुक्त राज्यसभा सदस्य अमर सिंह को दिया गया केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का सुरक्षा घेरा वापस ले लिया। इसके साथ ही राज्य सरकार से नये सिरे से उन्हें किसी तरह के संभावित खतरे का आकलन करने को कहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय की बैठक में यह फैसला किया गया। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरा विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर फैसला किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार से नये सिरे से खतरा आकलन करने को कहा गया है और जरूरत पड़ने पर राज्य की ओर से सुरक्षा प्रदान करने को कहा गया है। सिंह को हाल ही में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा का सदस्य चुना गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमर सिंह, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ, सुरक्षा घेरा, Amar Singh, Central Industrial Security Force, CISF, CISF Security Cover
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com