विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

केंद्र ने कश्मीर पर विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी

अब उनके साथ किसी भी वक्त छह से 8 कमांडों होंगे. एक पायलट और एस्कार्ट वाहन उनके काफिले की सुरक्षा करेगा.

केंद्र ने कश्मीर पर विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी
दिनेश्वर शर्मा हाल ही में जम्मू कश्मीर मुद्दे के लिए विशेष प्रतिनिधि नियक्त हुए हैं.
नई दिल्ली: केंद्र ने जम्मू कश्मीर पर हाल ही में नियुक्त विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब देश के किसी भी हिस्से में उनके दौरे पर उनके साथ सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें जो काम दिया गया है, उसके लिए यह जरूरी है कि उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया की जाए. उनके साथ किसी भी वक्त छह से 8 कमांडों होंगे. एक पायलट और एस्कार्ट वाहन उनके काफिले की सुरक्षा करेगा.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन दुष्प्रचार का मुकाबला करना मेरी प्राथमिकता : दिनेश्वर शर्मा

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में शर्मा के आवास की एक सुरक्षा समीक्षा और उनकी अन्य जरूरतों का विश्लेषण जारी है. साथ ही, सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा टीम जल्द ही प्रभार संभालेंगी. सीआरपीएफ की एक विशेष इकाई है, जो फिलहाल 70 विशिष्ट लोगों को सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा मुहैया कर रही है.

VIDEO: दिनेश्वर शर्मा जम्मू कश्मीर में वार्ताकार होंगे


गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में शर्मा को जम्मू कश्मीर पर सतत वार्ता के लिए अपना वार्ताकार नियुक्त किया है. वह खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com