विज्ञापन

असम में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला, CBI ने 6 पर दर्ज की FIR

Assam Online Trading Scam: असम पुलिस ने मामले की जांच के लिए 36 मामलों की डिटेल सीबीआई को सौंपी थी, जिनमें से छह मामले आधिकारिक तौर पर कोर्ट में रजिस्टर्ड हुए हैं.

असम में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला, CBI ने 6 पर दर्ज की FIR
असम ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला मामले में 6 FIR दर्ज. (प्रतीकात्मक फोटो)

देशभर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले (Assam Online Trading Scam)  थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. ताजा मामाल असम का है. यहां पर सीबीआई ने ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में 6 एफआईआर दर्ज की हैं, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. जांच एजेंसी ने शुक्रवार को पूरे असम में ये FIR दर्ज की हैं.

असम में ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला

खास बात ये है कि घोटाले के इन मामलों में असमिया एक्ट्रेस-इंफ्लूएंसर के साथ ही कई अन्य लोग भी शामिल हैं. ये घोटाले राज्य भर में उजागर हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. इन लोगों पर बीएनएस और आईपीसी की धाराओं के साथ-साथ अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम, 2019 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

CBI ने 6 लोगों पर दर्ज की FIR

असम पुलिस ने मामले की जांच के लिए 36 मामलों की डिटेल सीबीआई को सौंपी थी, जिनमें से छह मामले ऑफिशियली कोर्ट में रजिस्टर्ड हुए हैं. उच्च सूत्रों के मुताबिक, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों से सीबीआई टीम शनिवार से पूछताछ शुरू करेगी. 

ट्रेडिंग घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पुलिस ने 3 सितंबर को करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के मास्टरमाइंड 22 साल के बिशाल फुकन को डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया था. करीब  2,200 करोड़ के घोटाले का अनुमान जताया जा रहा है. शुरुआत में डिब्रूगढ़ पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. बाद में कई ठगे गए निवेशकों ने बिशाल फुकन के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज करवाई थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
एक बम की धमकी की कीमत 3 करोड़, एयरलाइन को उठाना पड़ता है भारी नुकसान
असम में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला, CBI ने 6 पर दर्ज की FIR
इस विकास यादव की FBI को तलाश, जानें किस मामले में आरोपी
Next Article
इस विकास यादव की FBI को तलाश, जानें किस मामले में आरोपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com