कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के घर पर सोमवार की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने छापे मारे हैं. ये छापे कथित भ्रष्टाचार के आरोप में डाले गए हैं. आधिकारियों ने बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय इनकम टैक्स विभाग की टैक्स चोरी के आरोपों की कार्रवाई के आधार पर एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा था. इसी दौरान उसे कुछ इनपुट मिले थे, जो पिछले साल उसने सीबीआई को फॉरवर्ड कर दिए थे.
सीबीआई ने अब इसी इनपुट के आधार पर यह नया केस फाइल किया है, जिसके तहत डीके कुमार के आवास पर छापे मारे गए हैं.
सीबीआई की इस कार्रवाई पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी हमेशा बदले की राजनीति और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती रही है. डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की छापेमारी हमारी उपचुनावों की तैयारी में भंग डालने के लिए की जा रही है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.'
.@BJP4India has always tried to indulge in vindictive politics & mislead public attention.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) October 5, 2020
The latest CBI raid on @KPCCPresident @DKShivakumar's house is another attempt to derail our preparation for bypolls.
I strongly condemn this.
बता दें कि सीबीआई इस केस में कर्नाटक और मुंबई और कुछ अन्य कुल 14 जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसमें डीके शिवकुमार, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगियों के आवास शामिल हैं.
Video: राजस्थान के फाइव स्टार होटल बिक्री मामले में अरुण शौरी को बनाएं आरोपी : CBI कोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं