मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) से शुक्रवार सीबीआई (Sanjay Pandey) ने पूछताछ की. बताया जा रहा है संजय पांडे से सीबीआई ने तकरीबन 6 घंटे तक सवाल जवाब किया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर से ये पूछताछ अनिल देशमुख से जुड़े 100 करोड़ रुपए की वसूली मामले में की गई. गौरतलब है, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को इस मामले में प्रभावित करने का आरोप है. दरअसल सीबीआई ने अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के खिलाफ कथित तौर पर आपराधिक साजिश से संबंधित आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
अनिल देशमुख भ्रष्टाचार मामला: विशेष अदालत ने सीबीआई को सचिन वाजे से पूछताछ की अनुमति दी
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने एंटीलिया सुरक्षा उल्लंघन मामले में बर्खास्त मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वेज़ से कथित तौर पर 100 करोड़ से अधिक की उगाही करने के लिए कहा था.
'पूर्व गृह मंत्री देशमुख के आदेश पर उनके सहायकों को दिए पैसे' : सचिन वाजे ने जांच पैनल को बताया
इससे पहले, मुंबई की विशेष अदालत ने सीबीआई (CBI) को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे से पूछताछ की अनुमति दी. विशेष एनआईए (NIA) अदालत ने सीबीआई को 15 और 16 फरवरी को नवी मुंबई की तलोजा जेल में वाजे से पूछताछ की अनुमति दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं