विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

शीना बोरा हत्याकांड में सीबीआई ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया

शीना बोरा हत्याकांड में सीबीआई ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया
शीना बोरा की फाइल फोटो...
नई दिल्ली/मुंबई: चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल कर दिया. इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा (24) की 24 अप्रैल, 2012 को एक वाहन में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, और उसे जला दिया गया था तथा उसके अधजले शव को एक बैग में डालकर मुंबई के पास रायगढ़ जिले के गागोडे के निकट एक जंगल में फेंक दिया गया था.

मामले में मुंबई पुलिस ने इंद्राणी, उसके पूर्व ड्राइवर श्यामवर पी.राय तथा उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी को नवंबर में गिरफ्तार किया.

इस साल 20 जून को विशेष अदालत ने पीटर की सरकारी गवाह तथा अभियोजन पक्ष का गवाह बनने पर माफी वाली याचिका को मंजूरी दे दी थी. सीबीआई ने नवंबर 2015 में दाखिल अपने आरोप पत्र में इंद्राणी, खन्ना तथा राय को आरोपी बनाया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, शीना बोरा हत्याकांड, पूरक आरोप पत्र, इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी, CBI, Sheena Bora Case, Supplementary Charge Sheet, Indrani Mukerjea, Peter Mukerjea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com