विज्ञापन
This Article is From May 20, 2023

1984 दंगा मामले में CBI ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ दायर की चार्जशीट

सीबीआई ने 1984 के सिख-विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया.

1984 दंगा मामले में CBI ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ दायर की चार्जशीट
जगदीश टाइटलर का वॉयस सैंपल सीबीआई की सीएफएसएल लैब में लिया गया था
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जगदीश टाइटलर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 1984 सिख दंगों के मामले में सीबीआई ने जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. आरोप है कि जगदीश टाइटलर ने भीड़ को भड़काया, दंगे भड़काए. इसी भीड़ ने दिल्‍ली के पुल बंगश गुरुद्वारे में आग लगाई, जिसमें तीन सिख जलाकर मारे गए थे. जगदीश टाइटलर के खिलाफ सेक्शन 147, 148, 149, 153(a), 188 आईपीसी और 109, 302, 295 और 436 सहित कई धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है.

पिछले महीने जगदीश टाइटलर का वॉयस सैंपल सीबीआई की सीएफएसएल लैब में लिया गया था. तब सीबीआई अधिकारियों ने बताया था कि एजेंसी को 39 साल पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में नए सबूत मिले हैं. इसके बाद टाइटलर की आवाज का नमूना लेने की जरूरत पड़ी.

बता दें कि साल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद देश में सिख समुदाय पर कथित तौर पर हिंसक हमले किए गए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com