विज्ञापन
2 years ago
बेंगलुरु (कर्नाटक):

सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बने. साथ ही आठ अन्य विधायक ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बेंगलुरु में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ विपक्ष के क्षेत्रीय दलों के दिग्गज भी शामिल हुए. इस मौके को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई खेमे के लिए एकजुटता दिखाने के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Karnataka CM Swearing-In Ceremony Live: हम जो कहते हैं कर दिखाते हैं- राहुल गांधी
एक दो घंटे में कर्नाटक की नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. उसमें हमारे जो पांच वादे हैं वे कानून बन जाएंगे. हम जो कहते हैं हम कर दिखाते हैं- कांग्रेस नेता राहुल गांधी
Karnataka CM Oath Ceremony Live:
Karnataka Swearing-In Ceremony Live: कांग्रेस को समर्थन देने के लिए दिल से धन्यवाद- राहुल गांधी
शपथ ग्रहण के बाद समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं. आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया. पिछले 5 सालों में आपने कौन सी मुश्किलें सही, यह आप और हम जानते हैं. मीडिया में लिखा गया कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी क्यों जीती. इस जीत का सिर्फ एक कारण है और वह है कांग्रेस कर्नाटक के गरीबों, पिछड़ों, दलितों के साथ खड़ी हुई.
Karnataka Oath Ceremony Live: सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली.
सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. साथ ही डॉ. जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज और एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी.जेड. ज़मीर अहमद खान ने भी नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ ली.

Karnataka CM Swearing-In Ceremony Live:
Karnataka CM Oath Ceremony Live:
Karnataka Oath Ceremony:
Karnataka Oath Ceremony, DK Shivakumar Live:
कर्नाटक: राज्य के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में शपथ ग्रहण किया.
समारोह में राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी भी शामिल हुए
कर्नाटक: बेंगलुरु में हो रहे राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार शामिल हुए.
कर्नाटक: राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शपथ ग्रहण किया.
कर्नाटक: राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए.  
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती बेंगलुरु में नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं.
कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपने आवास से श्री कांतीरवा स्टेडियम पहुंचे.
सिद्धारमैया के घर के बाहर जश्न का माहौल
Karnataka Oath Ceremony Live: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज शपथ ग्रहण समारोह है. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित आठ विधायक मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. मैं भी उसमें शिरकत के लिए वहां जा रहा हूं. यह खुशी की बात है कि कर्नाटक में नई सरकार, मज़बूत सरकार आई है. इससे कर्नाटक  का विकास होगा और साथ ही देश में अच्छा माहौल बनेगा.
Karnataka Oath-Taking Ceremony:
कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है. मंत्रिमंडल में सभी क्षेत्रों और वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सहित सभी शीर्ष नेताओं से व्यापक चर्चा हुई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इस समारोह में शामिल होंगे.
Karnataka CM Swearing-In Ceremony Live:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समारोह के लिए झामुमो, राजद, शिवसेना, सपा, पीडीपी, माकपा, भाकपा, एमडीएमके, आरएसपी, भाकपा(माले), वीसीके, रालोद, केरल कांग्रेस और आईयूएमएल के नेताओं को भी आमंत्रित किया है.
Karnataka Oath Ceremony Live:
कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com