विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2014

कैमरे में कैद : मुंबई की एक हाउसिंग सोसायटी में बुजुर्ग की पिटाई

मुंबई:

मुंबई की एक निवासी सोसायटी में मारपीट का एक ऐसा वीडियो आया है। जिसमें सोसायटी में ही रहने वाला एक परिवार सोसायटी के खजांची की पिटाई कर रहा है।

तस्वीर में पिटते दिख रहे भायखला की एवरग्रीन हाउसिंग सोसायाटी के खजांची अली असगर अत्तरवाला के मुताबिक आरोपी शख्स चाहता है कि उसके फ्लैट के मालिकाना हक से पहली पत्नी का नाम बदलकर दूसरी के नाम कर दिया जाए। लेकिन, सोसायटी नहीं कर रही है।
इससे नाराज होकर वो आये दिन उन्हें अपशब्द सुनाता रहता है। 28 दिसंबर की दोपहर जब वह बिल्डींग में काम कर चुके कांट्रेक्टर से बात कर रहे थे, तभी पूरा परिवार आकर उन्हें पीटने लगा।

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि पति-पत्नी और बेटा सभी किस तरह इस बुजुर्ग की पिटाई कर रहे हैं।

अली के मुताबिक उन्होंने भायखला पुलिस स्टेशन में सबूत के तौर पर यह सीसीटीवी भी दिया है। लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास कंपलेंट दर्ज कर शांत बैठ गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैमरे में कैद, सीसीटीवी में कैद, बुजुर्ग की पिटाई, मुंबई की सोसाइटी, Caught In Camera, Caught In CCTv, Old Man Beaten Up
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com