विज्ञापन

मौका, मौका...जाति जनगणना के फैसले का श्रेय लूटने की लगी होड़, बिहार में RJD-JDU छिड़ा पोस्टर वॉर

केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष की एकता की जीत बताई है. इन नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई.

मौका, मौका...जाति जनगणना के फैसले का श्रेय लूटने की लगी होड़, बिहार में RJD-JDU छिड़ा पोस्टर वॉर
जाति जनगणना पर जमकर सियासत
पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातिगत जनगणना कराने का फैसला लिया गया. जैसे ही जाति जनगणना कराने का ऐलान हुआ, वैसे ही राजनीतिक दलों ने मौका लपक लिया और खुद को इस फैसले का श्रेय देने लगे. अब कोई इसे पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक बता रहा है तो कोई राहुल गांधी की सफलता. वजह साफ है कि राहुल गांधी कई बार जाति जनगणना के मुद्दे को उठा चुके हैं. वहीं पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव भला कैसे पीछे रह सकते हैं. उन्होंने सरकार के इस फैसले को इंडिया अलायंस की जीत बताया. जाति जनगणना पर जो फैसला हुआ, उसका श्रेय लेने की तमाम दलों में होड़ मच गई है. बिहार में तो जाति जनगणना वाले फैसले का श्रेय लेने के लिए पोस्टर तक लग गए.

Latest and Breaking News on NDTV

जाति जनगणना का श्रेय लेने के लिए पोस्टर वॉर

कांग्रेस, राजद, जेडीयू और सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार के फैसले पर खुद का क्रेडिट बता रही है. पटना के अलग-अलग चौक चौराहे पर राजद नेताओं के द्वारा कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि महागठबंधन के नेताओं का संघर्ष का यह फल है. पहले पोस्टर में लिखा गया है कि केंद्र सरकार के द्वारा, जातीय जनगणना कराई जाने का निर्णय, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के तमाम नेताओं का संघर्षो की जीत है.

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भला ये मौका कहां चूकना चाहती थी. पटना के अलग अलग चौक चौराहे पर जेडीयू के तरफ से पोस्टर लगाया गया है, पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर लगाई गई है और लिखा है कि नीतीश कुमार ने दिखाया अब देश ने अपनाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद, जातिगत जनगणना बिहार से भारत तक, अब होगी गिनती बनेगी सबकी नीति, जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक फैसला.

एक पोस्टर्स में लिखा है कि लालू जी एवं तेजस्वी जी को हार्दिक बधाई. केंद्र सरकार की अगर नियत साफ है तो बिहार में बढ़ी हुई आरक्षण सीमा को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करें. वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा गया है कि लोग झुकते है, झुकाने वाला चाहिए,  सरकार को भी आखिर लालू जी और तेजस्वी जी के बात माननी ही पड़ी. तेजस्वी जी ने ठाना है जनता का काम विपक्ष में रह कर करवाना है. जब सत्ता में आएंगे तो, जो बोला है वो करेंगे. जातिगत जनगणना की जीत पर बिहार और देशवासियों को मुबारकबाद.

Latest and Breaking News on NDTV

जाति जनगणना पर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस ने अगली जनगणना में जातिगत गणना कराए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का बुधवार को समर्थन किया और यह भी कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि यह कब तक होगा तथा किस प्रकार से होगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार को बताना चाहिए कि यह किस तिथि तक होगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और विपक्ष ने पूरे देश में जमीनी स्तर पर अभियान चलाया, सरकार का यह फैसला उसी का नतीजा है. कांग्रेस नेता ने यह संदेह जताया कि कहीं इस फैसला का हस्र भी महिला आरक्षण अधिनियम की तरह न हो.

Latest and Breaking News on NDTV

हमने कहा था कि हम ‘जातिगत गणना' करा के ही मानेंगे...

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा, ‘‘जातिगत गणना पहला कदम है, यह दरवाजा खोलने का तरीका है. उसके बाद विकास का काम शुरू होगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने संसद में कहा था कि हम ‘जातिगत गणना' करवा के ही मानेंगे, साथ ही आरक्षण में 50 प्रतिशत सीमा की दीवार को भी तोड़ देंगे. पहले तो नरेन्द्र मोदी कहते थे कि सिर्फ चार जातियां हैं, लेकिन अचानक उन्होंने जातिगत गणना कराने की घोषणा कर दी.'' लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘हम सरकार के इस फैसले का पूरा समर्थन करते हैं, लेकिन सरकार को इसकी समयसीमा बतानी होगी कि जातिगत गणना का काम कब तक पूरा होगा.''

जाति जनगणना का फ़ैसला 90 फीसदी PDA की एकजुटता की 100 फीसदी जीत है. हम सबके सम्मिलित दबाव से BJP सरकार मजबूरन ये निर्णय लेने को बाध्य हुई है. सामाजिक न्याय की लड़ाई में ये पीडीए की जीत का एक अतिमहत्वपूर्ण चरण है. भाजपा सरकार को ये चेतावनी है कि अपनी चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखे. एक ईमानदार जनगणना ही हर जाति को अपनी-अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपना वो अधिकार और हक़ दिलवाएगी, जिस पर अब तक वर्चस्ववादी फन मारकर बैठे थे. ये अधिकारों के सकारात्मक लोकतांत्रिक आंदोलन का पहला चरण है और भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अंतिम. भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का अंत होकर ही रहेगा. संविधान के आगे मनविधान लंबे समय तक चल भी नहीं सकता है. ये 'इंडिया' की जीत है!"

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमारा एक दृष्टिकोण है, लेकिन सरकार ने इसे स्वीकार किया, इसलिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. सरकार को तिथि बतानी चाहिए कि कब तक जातिगत गणना का काम पूरा हो जाएगा. इसके अलावा विकास का दृष्टिकोण भी हमारे सामने रखा जाना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना जातिगत गणना के लिए एक मॉडल बना है और यह एक ब्लूप्रिंट बन सकता है। हम जातिगत गणना को डिजाइन करने में सरकार की मदद करेंगे, क्योंकि ये डिजाइन बहुत जरूरी है.'' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार के फैसले को सही कदम करार देते बुधवार को कहा कि जल्द से जल्द बजट का प्रावधान कर, जनगणना और जातिगत गणना का काम पूरी पारदर्शिता के साथ शुरू किया जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

जाति जनगणना के फैसला पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातिगत जनगणना को मंजूरी दी गई. सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि कांग्रेस की सरकारों ने जाति जनगणना का विरोध किया. 1947 के बाद से जाति जनगणना नहीं हुई. जाति जनगणना की जगह कांग्रेस ने जाति सर्वे कराया, यूपीए सरकार में कई राज्यों ने राजनीतिक दृष्टि से जाति सर्वे किया है. उन्होंने आगे कहा था कि 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह ने लोकसभा में आश्वासन दिया था कि जाति जनगणना पर कैबिनेट में विचार किया जाएगा. एक मंत्रिमंडल समूह का भी गठन किया गया था, जिसमें अधिकांश राजनीतिक दलों ने जाति आधारित जनगणना की संस्तुति की थी. इसके बावजूद कांग्रेस की सरकार ने जाति जनगणना के बजाय, एक सर्वे कराना ही उचित समझा, जिसे सीईसीसी के नाम से जाना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: