विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

अशनीर ग्रोवर और उनकी फैमिली के खिलाफ 81 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई का BharatPe ने स्वागत किया है. भारतपे ने कहा कि एफआईआर एजेंसियों को घोटाले की गहराई से जांच करने और जिम्मेदार लोगों को न्याय दिलाने में मदद करेगी.

अशनीर ग्रोवर और उनकी फैमिली के खिलाफ 81 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में FIR दर्ज
अशनीर ग्रोवर अपनी पत्नी माधुरी संग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

डिजिटल भुगतान कंपनी BharatPe के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर करोड़ों रुपये के गबन के मामले में सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर समेत अन्य के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्वासघात से जुड़े विभिन्न अपराधों के लिए एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में आठ धाराएं लगाई गई हैं. 

अशनीर ग्रोवर, जिन्होंने क्रिकपे नामक एक फंतासी स्पोर्ट्स ऐप शुरू किया. उन्होंने अभी तक इन आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है. पुलिस एफआईआर में अशनीर ग्रोवर और अन्य पर आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, बेईमानी और जालसाजी का आरोप लगाया गया है. जिनमें दोषी पाए जाने पर अशनीर ग्रोवर को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई का BharatPe ने स्वागत किया है. भारतपे ने कहा कि एफआईआर एजेंसियों को घोटाले की गहराई से जांच करने और जिम्मेदार लोगों को न्याय दिलाने में मदद करेगी. कंपनी ने जांच में अधिकारियों को पूरा सहयोग देने का वादा किया है. एफआईआर के अनुसार, अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्य फर्जी लेनदेन और 71.76 करोड़ रुपये के गबन में शामिल थे.

अन्य आरोपों में 86 झूठे और जाली चालानों के आधार पर फर्जी सलाहकारों को 7.6 करोड़ रुपये का अवैध भुगतान शामिल है. एफआईआर में प्रतिवादियों पर झूठे और मनगढ़ंत चालानों के आधार पर ट्रैवल एजेंसियों को बेईमानी और अवैध भुगतान करने, स्व-निर्मित नकली और जाली चालानों का उपयोग करके प्रतिपूर्ति के माध्यम से व्यक्तिगत संवर्धन करने और माधुरी जैन ग्रोवर द्वारा सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप लगाया गया है. इससे पहले उन्होंने कोटक महिंद्रा मामले में भी सुर्खियां बटोरी थी.

ये भी पढ़ें : "जनतंत्र की जीत हुई" : दिल्‍ली सरकार बनाम LG मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम केजरीवाल

ये भी पढ़ें : चक्रवाती तूफान मोका के 12 मई की शाम को तीव्र होने की संभावना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com