विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

चक्रवाती तूफान मोका के 12 मई की शाम को तीव्र होने की संभावना

चक्रवाती तूफान मोका 13 मई की शाम के आसपास अपनी चरम तीव्रता पर पहुंच जाएगा. इसके बाद 14  मई की सुबह से इसके थोड़ा कमज़ोर होने की सम्भावना है.

चक्रवाती तूफान मोका के 12 मई की शाम को तीव्र होने की संभावना
मोका के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना.

देश में पिछले कुछ दिनों से ‘मोका' तूफान (Cyclone Mocha) काफी सुर्खियों बटोर रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की जानकारी के मुताबिक 12 मई की शाम के आसपास मोचा के अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान में तीव्र होने की सम्भावना है. जो कि 13 मई की शाम के आसपास अपनी चरम तीव्रता पर पहुंच जाएगा. इसके बाद 14 मई की सुबह से इसके थोड़ा कमज़ोर होने की सम्भावना है.

14 मई, 2023 की पूर्वाह्न के आसपास कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को 120-130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर पवन गति एवं 145 किमी  प्रति घंटे की पवन गति के झोकों के साथ पार करने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार रात को चक्रवाती तूफान ‘मोका' में बदल गया.

इसके कारण बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में सित्त्वे के बीच बारिश होने की संभावना है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ‘मोका' के कारण अंडमान में भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह चक्रवाती तूफान पोर्ट ब्लेयर के 510 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. उसने बताया कि इस तूफान के आज रात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : कौन है जैश चीफ मसूद अज़हर का भाई अब्दुल रऊफ़ अज़हर, जिसे बचाने के लिए चीन आया सामने

ये भी पढ़ें : VIDEO: भांजी की शादी में डांस करते हुए इंजीनियर को पड़ा दिल का दौरा, स्‍टेज पर ही हो गई मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com