विज्ञापन

8 बार पलटी कार, 5 लोग थे सवार, नहीं आई किसी को खरोंच... निकलकर बोले- चाय मिलेगी क्या?

राजस्थान के नागौर में नागौर-बीकानेर हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी बड़ा हादसा का शिकार हो गई. होंडा एजेंसी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने लगी और कई बार पलटी मारते हुए एजेंसी के गेट से टकरा गई

8 बार पलटी कार, 5 लोग थे सवार, नहीं आई किसी को खरोंच... निकलकर बोले- चाय मिलेगी क्या?
नागौर में बड़ा सड़क हादसा
नागौर:

राजस्थान के नागौर में एक ऐसी अविश्वसनीय घटना घटी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एक कार भयानक हादसे का शिकार हो गई और देखते ही देखते 8 बार पलटी. लेकिन चमत्कार यह रहा कि कार में सवार किसी भी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई. सोशल मीडिया पर यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और इसे लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं.

राजस्थान के नागौर में नागौर-बीकानेर हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी बड़ा हादसा का शिकार हो गई. होंडा एजेंसी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने लगी और कई बार पलटी मारते हुए एजेंसी के गेट से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गेट टूट गया और गाड़ी वहीं रुक गई. हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे अंदर सवार लोगों के सुरक्षित होने की संभावना न के बराबर लग रही थी. लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बच गए.

हादसे के दौरान पलटती गाड़ी से आग की लपटें उठती दिखीं, जिससे एक पल को ऐसा लगा कि गाड़ी में आग लग गई है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं.

हादसे के दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उछलकर बाहर जा गिरा. सबसे पहले वह उठा और सीधा एजेंसी की ओर चला गया. इसके बाद गाड़ी में सवार बाकी चार लोग भी सुरक्षित बाहर निकल आए. एजेंसी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि सभी सवार पूरी तरह सुरक्षित थे. अंदर आते ही उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "चाय पिला दो."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com