विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

शिवसेना ने पीएम मोदी से पूछा, क्या योग से महंगाई के दर्द को भूला जा सकता है?

शिवसेना ने पीएम मोदी से पूछा, क्या योग से महंगाई के दर्द को भूला जा सकता है?
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते पीएम मोदी
  • 130 देशों को 'नरेंद्रसन' करवाने के लिए पीएम मोदी प्रशंसा के पात्र : सामना
  • संपादकीय में कहा गया अब पाकिस्तान को हमेशा के लिए लिटा देने की जरूरत है
  • योग एक ऐसा विज्ञान है, जिसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए : शिवसेना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि योग को विश्व पटल पर स्थापित करना सराहनीय प्रयास है, लेकिन इस प्राचीन भारतीय पद्धति को अपनाने से क्या लोगों को महंगाई के दर्द से राहत मिलेगी।

पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा है, '130 देशों को 'नरेंद्रसन' करवाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी प्रशंसा के पात्र हैं। दुनिया झुकती है, झुकानेवाला चाहिए। इस युक्ति की तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी ने 130 देशों को योग के बहाने जमीन पर लिटा दिया।' उसने लिखा है, 'अब पाकिस्तान को हमेशा के लिए लिटा देने की जरूरत है। पाकिस्तान को लिटाने का 'योग' सिर्फ शस्त्र बल से हो सकता है। पाकिस्तान हमेशा के लिए 'शवासन' योग का पात्र है।'

संपादकीय में कहा गया है कि गैर-बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी का विरोध कर सकते हैं लेकिन योग एक ऐसा विज्ञान है, जिसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए। मुखपत्र में कहा गया है, 'योग के जरिये बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है लेकिन दैनिक जीवन की महंगाई और भ्रष्टाचार की वेदना को इसके माध्यम से भूला जा सकता है क्या? इस पर रोशनी डाली गयी होती तो उचित होता।'

गौरतलब है कि पिछले साल संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। वहीं दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भारत और दुनिया भर में लाखों लोगों ने योग किया और प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कोई धार्मिक गतिविधि नहीं है। अक्तूबर 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव से पहले सीटों के समझौते पर सहमति नहीं बन पाने के कारण बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था, जिसके बाद से शिवसेना का रुख बीजेपी और मोदी सरकार के प्रति हमलावर रहा है। हालांकि चुनाव के बाद शिवसेना महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गई और केंद्र की सरकार में भी शामिल है, लेकिन वह बीजेपी पर निशाना साधने का कोई अवसर नहीं छोड़ती है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योग, शिवसेना, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सामना, Yoga, Shiv Sena, International Yoga Day, Saamna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com