असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने देश की पांच राजधानी रखने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि हमे चाहिए कि हम हर जोन के आधार पर एक-एक राजधानी तय करें ताकि देश में क्षेत्रीय असमानता को खत्म किया जा सके. सीएम सरमा ने अपने इस प्रस्ताव को लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि मैं बीते कुछ समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बहस में लगा हूं, हालांकि केजरीवाल की अब आदत हो गई है कि वो दूसरे राज्यों का मजाक उड़ाएं. मैं चाहता हूं कि हमे अब असमानता नाम की बीमारी को दूर करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए. नाकि सिर्फ गरीब राज्यों का मजाक बनाते रहना चाहिए. क्या हम हर जोन के हिसाब से देश में पांच राजधानी बना सकते हैं?
Having been engaged in a dialogue with Delhi CM Shri @ArvindKejriwal, who's by now in habit of mocking at other states, I'm of the view that we should work on curing the disease of disparity, and not mock poor states. Can we have 5 Capitals of India, one in every zone? 1/3
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 29, 2022
बता दें कि बीते कुछ समय से असम के सीएम और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच ट्वीट पर वार-पलटवार चलता रहा है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बीच ट्विटर पर लड़ाई देखने को मिली थी. अरविंद केजरीवाल के कटाक्ष पर हिमंत बिस्वा ने ट्विटर पर लिखा कि प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, हमेशा की तरह आपने बिना किसी होमवर्क के कुछ टिप्पणी की. शिक्षामंत्री के रूप में तब से अब तक कृपया ध्यान दें, असम सरकार ने 8610 नए स्कूलों की स्थापना की है. दिल्ली सरकार ने पिछले 7 वर्षों में कितने स्कूलों की स्थापना की है.इसका जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा था कि अरे, लगता है आप बुरा मान गए, मेरा मक़सद आपकी कमियां निकालने का नहीं था. हम सब एक देश हैं. हमें एक दूसरे से सीखना है, तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा. मैं आता हूं ना असम, बताइए कब आऊँ? आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे काम दिखाना. आप दिल्ली आइये, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूं.
अरे। लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियाँ निकालने का नहीं था। हम सब एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना है। तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2022
मैं आता हूँ ना असम। बताइए कब आऊँ? आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे काम दिखाना। आप दिल्ली आइये, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूँ https://t.co/SQCJyerfII
ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब असम में रिजल्ट खराब आने पर 34 स्कूलों को बंद किए जाने की एक खबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम सरकार को शिक्षा में सुधार की सलाह दी. इस पर असम के मंत्री पीजूष हजारिका (Pijush Hazarika) ने उनको तीखा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को शिक्षा के उत्थान पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनका 'दिल्ली स्कूल मॉडल' (Delhi School Model) फर्जी है. उन्होंने यह भी कहा है कि असम में कोई स्कूल बंद नहीं किया जा रहा है.
असम में परीक्षा परिणाम खराब आने पर 34 स्कूलों में तालाबंदी करने के राज्य सरकार के कथित फैसले को लेकर आई एक खबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया - ''स्कूल बंद करना समाधान नहीं है. हमें तो अभी पूरे देश में ढेरों नए स्कूल खोलने की ज़रूरत है. स्कूल बंद करने के बजाय स्कूल को सुधार कर पढ़ाई ठीक कीजिए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं