
खड़गपुर में दिलीप घोष
खड़गपुर:
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए धमकी दी है कि 'मेरी पार्टी के लोगों को आरएसएस ने ट्रेनिंग दी है और आपके कंधे तोड़ने के लिए उनके हाथ ही काफी हैं।' गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है जिसके बाद राज्य में राजनीतिक हिंसा तेज़ हो गई है। इन सबके बीच घोष ने कहा है कि उनकी पार्टी 'हिसाब किताब बराबर कर लेगी।'
'असली ताकत का दिखावा नहीं...'
खड़गपुर में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोष ने कहा 'अगर हम घूसे मारने पर भी उतर आए न तो हमारे ज्यादातर लोगों को आरएसएस ने ट्रेन किया है। आपके कंधे तोड़ने के लिए हमारे हाथ ही काफी हैं।' अपनी बात पूरी करते हुए घोष ने कहा 'कंधे टूटने की आवाज़ काली घाट तक जाएगी।' दरअसल घोष का इशारा तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के आवास की तरफ था। बीजेपी प्रमुख ने यह भी कहा कि 'हम यह रास्ता अख्तियार करना नहीं चाहते। जिनके पास असली ताकत होती है वह ज्यादा दिखावा नहीं करते।'
पश्चिम बंगाल में विपक्ष ने तृणमूल पर आरोप लगाया है कि 19 मई को परिणामों की घोषणा होने के बाद राज्य में हिंसा बढ़ गई है। यही नहीं कांग्रेस, बीजेपी और लेफ्ट ने यह कहते हुए भी ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया कि यह हिंसा दरअसल विपक्ष को पूरी तरह 'खत्म' करने के इरादे से हो रही है। उधर तृणमूल ने घोष की टिप्पणी की निंदा की है और कहा है कि बीजेपी अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। राज्य की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री शशि पंजा ने एनडीटीवी से कहा कि यह प्रजातंत्र है। यह चुनाव है जिसमें कोई जीतेगा और कोई हारेगा। वहीं इन टिप्पणियों पर लेफ्ट ने कहा कि तृणमूल और बीजेपी के बीच की राजनीतिक हिंसा से बंगाल 'तबाह' हो जाएगा।
'असली ताकत का दिखावा नहीं...'
खड़गपुर में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोष ने कहा 'अगर हम घूसे मारने पर भी उतर आए न तो हमारे ज्यादातर लोगों को आरएसएस ने ट्रेन किया है। आपके कंधे तोड़ने के लिए हमारे हाथ ही काफी हैं।' अपनी बात पूरी करते हुए घोष ने कहा 'कंधे टूटने की आवाज़ काली घाट तक जाएगी।' दरअसल घोष का इशारा तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के आवास की तरफ था। बीजेपी प्रमुख ने यह भी कहा कि 'हम यह रास्ता अख्तियार करना नहीं चाहते। जिनके पास असली ताकत होती है वह ज्यादा दिखावा नहीं करते।'
पश्चिम बंगाल में विपक्ष ने तृणमूल पर आरोप लगाया है कि 19 मई को परिणामों की घोषणा होने के बाद राज्य में हिंसा बढ़ गई है। यही नहीं कांग्रेस, बीजेपी और लेफ्ट ने यह कहते हुए भी ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया कि यह हिंसा दरअसल विपक्ष को पूरी तरह 'खत्म' करने के इरादे से हो रही है। उधर तृणमूल ने घोष की टिप्पणी की निंदा की है और कहा है कि बीजेपी अपनी हार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। राज्य की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री शशि पंजा ने एनडीटीवी से कहा कि यह प्रजातंत्र है। यह चुनाव है जिसमें कोई जीतेगा और कोई हारेगा। वहीं इन टिप्पणियों पर लेफ्ट ने कहा कि तृणमूल और बीजेपी के बीच की राजनीतिक हिंसा से बंगाल 'तबाह' हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल में हिंसा, दिलीप घोष, तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, बंगाल में बीजेपी, Violence In West Bengal, Dilip Ghosh, Trinamool, Mamta Banerjee, BJP In Bengal