विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2018

कलकत्ता विश्वविघालय के आंदोलनरत 30 छात्रों ने वापस लिया अपना प्रदर्शन

कुलपति ने कहा, ‘मुझसे और बंगाली विभाग के शिक्षकों से लंबी बातचीत के बाद आंदोलनरत 30 छात्रों ने हमें आंदोलन वापस लेने के निर्णय के बारे में सूचना दी.’ 

कलकत्ता विश्वविघालय के आंदोलनरत 30 छात्रों ने वापस लिया अपना प्रदर्शन
कलकत्ता विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)
कोलकाता: कलकत्ता विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर छात्रों ने तीन दिन से चला आ रहा अपना आंदोलन अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद गुरुवार शाम वापस ले लिया. यह जानकारी कुलपति सोनाली चक्रवती बनर्जी ने दी. पर्याप्त उपस्थिति नहीं रखने वाले बंगाली विभाग के 78 छात्रों में से 30 छात्र धरना प्रदर्शन में शामिल थे और 27 फरवरी से शुरू हो रही पहले तथा तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में बैठने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे. कुलपति ने कहा, ‘मुझसे और बंगाली विभाग के शिक्षकों से लंबी बातचीत के बाद आंदोलनरत 30 छात्रों ने हमें आंदोलन वापस लेने के निर्णय के बारे में सूचना दी.’ 

यह भी पढ़ें : 
बेरोज़गारी दूर करने को लेकर सरकार की नीति क्या?

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि 55 प्रतिशत हाजिरी के आंकड़े को कम नहीं किया जा सकता और छात्रों को यह बात समझ आ गई.

VIDEO : नौकरियां कहां गईं भाग 15 : बेरोजगारी की समस्या का हल कब ?​
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टिकट नहीं मिलने से नवाब मलिक नाराज, अजित पवार के घर पहुंचकर समझाने के बावजूद चुनाव लड़ने पर अड़े
कलकत्ता विश्वविघालय के आंदोलनरत 30 छात्रों ने वापस लिया अपना प्रदर्शन
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Next Article
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com