विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2021

कृषि कानूनों की वापसी पर जल्दबाजी में सरकार, बुधवार को मोदी कैबिनेट देगी मंजूरी - सूत्र

24 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले बिल को मंजूरी देने की हो रही तैयारी

कृषि कानूनों की वापसी पर जल्दबाजी में सरकार, बुधवार को मोदी कैबिनेट देगी मंजूरी - सूत्र
कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर किसान नेताओं में खुशी की लहर
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों की वापसी को लेकर सरकार फास्ट मोड में है. सूत्रों के मुताबिक, अब 24 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले बिल को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार इसे पेश करेगी. 

गुरुपर्व के मौके पर पीएम की कृषि कानूनों को वापस लिए जाने (farm laws withdrawn) की घोषणा के बाद एक साल से दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों में खुशी की लहर है. मालूम हो कि पिछले साल सरकार ने संसद में तीन नए कृषि बिलों को पारित करवाया था, जिसके बाद यह कानून बन गया था.

VIDEO : 'दोबारा आ सकते हैं कृषि कानून', यूपी में बोले राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा करते हुए कहा था कि हमने समझाने की कोशिश की थी, पर हम कुछ किसानों को नहीं समझा पाए. हालांकि पीएम के फैसले का किसान संगठनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. लेकिन किसान नेताओं का अब भी कहना है कि कानूनों के खिलाफ एक साल से चल रहा आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है. वह सरकार से एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.

देश प्रदेश: किसान तय समय पर ही करेंगे सभी कार्यक्रम, 29 को किया जाएगा संसद मार्च

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com