
श्रीनगर उपचुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीनगर सीट पर रविवार को उप-चुनाव के तहत मतदान के दौरान हिंसा हुई
सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में आठ लोगों की मौत हो गई
महबूबा मुफ्ती के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने से खाली हुई अनंतनाग सीट
सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की सरकार ने आयोग से अनंतनाग में मतदान स्थगित करने का आग्रह भी किया. अनंतनाग से पीडीपी के उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसादुक मुफ्ती ने कहा कि घाटी में परिस्थितियां मतदान के माकूल नहीं हैं. महबूबा मुफ्ती के चार जुलाई, 2016 को मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा सदस्यता से इस्तीफे देने के चलते अनंतनाग संसदीय सीट रिक्त हुई है.
जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर संसदीय सीट पर रविवार को उप-चुनाव के तहत मतदान के दौरान व्यापक हिंसा भड़क उठी. स्थानीय लोगों की भीड़ ने 100 के करीब मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़ की और एक स्कूल की इमारत को आग लगा दी. सुरक्षा बलों द्वारा भीड़ पर काबू पाने के लिए की गई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई.
रविवार को घाटी में फिर से पनपी हिंसा सोमवार को भी जारी रही और भीड़ ने एक और स्कूल को आग लगा दी. इस स्कूल को बुधवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था. अलगाववादियों ने सोमवार को बंद का आह्वान भी किया, जिससे इलाके में जन-जीवन पूरी तरह ठप रहा.
(इनपुट आईएएनएस से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं