विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2020

भूलवश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आ गईं PoK की दो नाबालिग बहनें, सुरक्षाबलों ने...

नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ सेक्टर में तैनात भारतीय सैनिकों ने उन्हें इस ओर घूमते हुए देखा था.

भूलवश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आ गईं PoK की दो नाबालिग बहनें, सुरक्षाबलों ने...
भारतीय सैनिकों ने उन्हें इस ओर घूमते हुए देखा था. (फाइल फोटो)
जम्मू:

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाली दो नाबालिग बहनें भूलवश नियंत्रण रेखा पार कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आ पहुंची, जिसके बाद रविवार को उन्हें हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि लाएबा जबैर (17) तथा उसकी छोटी बहन सना जबैर (13) पीओके की कहुटा तहसील के अब्बासपुर की निवासी हैं.

नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ सेक्टर में तैनात भारतीय सैनिकों ने उन्हें इस ओर घूमते हुए देखा था.

उन्होंने कहा, ''नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारे सैनिकों ने उन पर नजरें बनाएं रखीं और किशोरियों को कोई नुकसान न हो, इसके लिये पूरी सावधानी बरती.'' प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें जल्द वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com