विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

आज से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार, पेगासस-MSP समेत इन मुद्दों पर विपक्ष घेरने को तैयार

Budget 2022: बजट सत्र के पहले दिन यानी सोमवार, 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.

आज से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार, पेगासस-MSP समेत इन मुद्दों पर विपक्ष घेरने को तैयार
बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी .
नई दिल्ली:

आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र (Budget Session) के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने पेगासस (Pegasus) जासूसी मामले, पूर्वी लद्दाख में चीनी ‘घुसपैठ' जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. बजट सत्र के पहले दिन यानी सोमवार, 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. उसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) सदन में वर्ष 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.

अगले दिन यानी एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है और विपक्षी दलों की तरफ से इसमें जो भी मुद्दे रखे जायेंगे, उस पर विचार किया जाएगा.

Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस बार क्या उम्मीदें रख रहे हैं एक्सपोर्टर?

अलग-अलग समय पर होंगी दोनों सदनों की बैठकें:

कोविड महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए बजट सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित होंगी, ताकि कोविड से संबंधित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके. बजट सत्र के पहले दो दिन शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होंगे.

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी. ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिये 4 दिन रखे गए हैं, जो 2 फरवरी से शुरू होगी.

बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक:

संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा. इसके बाद विभिन्न विभागों के बजटीय आवंटन पर विचार के लिये अवकाश रहेगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा, जो 8 अप्रैल तक चलेगा. राष्ट्रपति का अभिभाषण सोमवार 31 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे होगा. लोकसभा की बैठक एक फरवरी को सुबह 11 बजे से होगी और उसी दिन आम बजट पेश किया जाएगा. दो फरवरी से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी.

लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निचले सदन की बैठक के दौरान दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा. बुलेटिन के अनुसार, कार्य मंत्रणा समिति की बैठक सोमवार 31 जनवरी को होगी. बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 बैठक और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी. बजट सत्र का आयोजन ऐसे समय हो रहा है, जब पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Union Budget 2022 Schedule : अलग-अलग होंगी लोकसभा-राज्यसभा की बैठकें, ये है बजट सत्र का कार्यक्रम

सरकार को घेरने की विपक्ष की तैयारी:

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से जुड़े मुद्दे, MSP, पेगासस जासूसी कांड, सीमा पर चीन के साथ गतिरोध और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का फैसला किया है.

पार्टी का कहना है - 'सीमा पर चीन की बढ़ती आक्रामकता और उसके साथ चल रहे गतिरोध, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, एयर इंडिया और दूसरी सरकारी कंपनियों के निजीकरण और किसानों से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.' संसद सत्र का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिये राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल सोमवार को राजनीतिक दलों के सदनों में नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

कोरोना से जूझती अर्थव्यवस्था, मंदी के चलते मांग हुई कम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com