विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

पंजाब के गुरदासपुर में पाक ड्रोन ने गिराए हथियार, बीएसएफ ने फायरिंग कर भगाया

BSF को सर्च अभियान के दौरान लकड़ी के फ्रेम वाला एक पैकेट गांव के खेत में पड़ा हुआ मिला. इस पैकेट को खोलने पर 04 पिस्टल (मेड इन चाइना), 08 मैगजीन और 47 कारतूस बरामद हुए.

इलाके में बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली:

भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के गुरदासपुर के ऊंचा टकला गांव में बीती रात हथियार बरामद किए. दरअसल ये हथियार पाकिस्तानी की तरफ से आए ड्रोन ने गिराए थे. जैसे ही पाक की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज बीएसएफ की टीम ने सुनी वैसे ही उन्होंने ड्रोन की आवाज वाली दिशा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. बीएसएफ की फायरिंग के दौरान ही कुछ गिरने की आवाज भी सुनाई दी.

सर्च अभियान के दौरान लकड़ी के फ्रेम वाला एक पैकेट गांव के खेत में पड़ा हुआ मिला. इस पैकेट को खोलने पर 04 पिस्टल (मेड इन चाइना), 08 मैगजीन और 47 कारतूस बरामद हुए. जिसके बाद सर्च अभियान को और तेज कर दिया गया.  बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर तस्करों के ड्रोन के जरिए तस्करी के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रवक्ता ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के घाटी में पहुंचने से पहले दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें : दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, PM मोदी ले सकते हैं बड़े फैसले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com