ब्रिटेन की दो महिला सांसदों ने गुजरात दौरे के दौरान जेसीबी मशीन के कारखाने में जाने को लेकर ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) की घोर आलोचना की है और पूछा है कि कई राज्यों में सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर घरों और दुकानों पर बुल्डोजर चलाने के बारे में क्या उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया है?
हालांकि, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों और नगर निकायों ने इस बात पर जोर दिया है कि अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए ही बुल्डोजर चलाया गया था, जबकि विपक्ष ने उन पर अतिक्रमण हटाने की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है.
इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए, नॉटिंघम ईस्ट से लेबर सांसद, नादिया व्हिटोम ने सवाल किया कि क्या प्रधान मंत्री जॉनसन की हालिया भारत यात्रा ने वहां विभिन्न राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा चलाए गए बुल्डोजर अभियान को वैध बनाने में मदद की है?
The BJP (Modi's governing party) is using JCB diggers to bulldoze the homes and shops of Muslims.
— Nadia Whittome MP (@NadiaWhittomeMP) April 28, 2022
Boris Johnson posed with JCB diggers on his recent visit to India, but his minister wouldn't say whether he even raised these demolitions with Modi. pic.twitter.com/aIWVw5TLIl
लेबर सांसद नादिया व्हिटोम ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले जहांगीरपुरी में कई घरों और दुकानों को बुल्डोज करने के तुरंत बाद गुजरात के वडोदरा के पास भारी उपकरण निर्माता ब्रिटिश कंपनी जेसीबी के कारखाने के दौरे की उस तस्वीर पर सवाल उठाए हैं जिसमें बोरिस जॉनसन एक जेसीबी मशीन पर चढ़े दिखाई दे रहे हैं.
व्हिटोम ने कहा, "हम जानते हैं कि प्रधान मंत्री भारत की यात्रा के दौरान, एक जेसीबी कारखाने में खुदाई करने वाले मशीन पर चढ़े हुए थे. इससे ठीक कुछ ही दिन पहले भाजपा शासन वाले नगर निकाय ने दिल्ली में मुस्लिम दुकानों , घरों और एक मस्जिद के गेट को बुलडोज करने के लिए जेसीबी बुलडोजर का इस्तेमाल किया था."
व्हिटोम ने पूछा है, "क्या प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे को उठाया था? यदि नहीं, तो क्यों नहीं? और क्या यह स्वीकार करते हैं कि प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ने मोदी की दक्षिणपंथी सरकार के कार्यों को वैध बनाने में मदद की है?"
कोवेंट्री साउथ की सांसद जराह सुल्ताना ने भी यूके की संसद में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि मिस्टर जॉनसन का जेसीबी फैक्ट्री का दौरा " दिखाता है कि वह वास्तव में मानवाधिकारों की कितनी परवाह करते हैं?"
Boris Johnson failed to challenge Modi on the BJP whipping-up anti-Muslim violence during his trip to India.
— Zarah Sultana MP (@zarahsultana) April 26, 2022
Instead he visited a JCB factory the day after the company's bulldozers demolished Muslim homes in Delhi.
That shows you how much he really cares about human rights. pic.twitter.com/WMlsZYm8Lp
बता दें कि बोरिस जॉनसन ने 21 अप्रैल को वडोदरा की एक जेसीबी फैक्टरी का दौरा किया था तब जेसीबी पर चढ़ी उनकी एक फोटो खूब वायरल हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं