विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाका : हर कोई डरा हुआ चीखता-चिल्लाता भाग रहा था, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा हाल

संगीत कार्यक्रम में भाग लेने आए इसाबेल हॉजंस ने स्काई न्यूज को बताया कि हर कोई डरा हुआ चीखता-चिल्लाता भाग रहा था. पूरा गलियारा धुंए से भर गया, जलने की गंध आ रही थी.

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाका : हर कोई डरा हुआ चीखता-चिल्लाता भाग रहा था, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखा हाल
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान धमाका
मैनचेस्टर: ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमेरिकी स्टार एरियाना ग्रैंड के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 से अधिक घायल हो गए. इसे एक ‘आतंकी घटना’ की तरह देखा जा रहा है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने एक बयान में कहा, मैनचेस्टर एरिना में विस्फोट की खबरों के बाद पुलिस को बुलाया गया था. अभी तक 19 लोगों के मारे जाने और अन्य 50 लोगों के घायल होने की पुष्टि की जा चुकी है. उन्होंने कहा, अभी इसे एक आतंकी घटना की तरह देखा जा रहा है जब तक पुलिस को घटना के सही कारणों का पता नहीं चल जाता.

संगीत कार्यक्रम में भाग लेने आए इसाबेल हॉजंस ने स्काई न्यूज को बताया कि हर कोई डरा हुआ चीखता-चिल्लाता भाग रहा था. पूरा गलियारा धुंए से भर गया, जलने की गंध आ रही थी. 

इस धमाके बाद वहां पर कई बच्चों के माता-पिता काफ़ी परेशान हैं. दरअसल जिस पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंडे का यहां शो हो रहा था उनके अधिकतर प्रशंसक युवा और बच्चे हैं. कई लोग अपने लापता बच्चों की फोटो ट्वीट कर रहे हैं जो इस शो को देखने के लिए गए हुए थे. इनमें से कुछ बच्चे तो छह साल की उम्र के हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना स्थल के अंदर से तेज ‘धमाके’ की आवाज सुनने की बात कही है, जहां अमेरिकी पॉप स्टार एरियाना ग्रांड का कॉन्सर्ट चल रहा था. वीडियो फुटेज में आपात सेवा कर्मी खून में लथपथ पीड़तों की मदद करते नजर आ रहे हैं. एरियाना के प्रवक्ता ने बताया कि वह सुरक्षित हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, एक धमाके की आवाज सुनाई दी और एरिना के दूसरी ओर से जहां से वह आवाज आई थी, वहां से सभी लोग हमारी ओर भागकर आने लगे. विस्फोट कथित तौर पर कॉन्सर्ट के अंत में स्थल के बाक्स ऑफिस इलाके में हुआ.

एक अन्य चश्मदीद ने कहा, कुछ लोग चिल्ला रहे थे उन्होंने खून देखा था, लेकिन कुछ अन्य लोगों का कहना है कि यह गुब्बारे के फटने या स्पीकर के फटने की आवाज जैसा था. ब्रिटेन नेटवर्क रेल ने कहा कि मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन पर रेल लाइन को जाम कर दिया गया था, जो कॉन्सर्ट स्थल के पास है. (इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Manchester Concert, Explosion At Manchester, British Police, U.S. Singer Ariana Grande, Pop Concert, Manchester Victoria Station, मैनचेस्टर, ब्रिटेन, मैनचेस्टर एरेना में धमाका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com