ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज से दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करने का ऐलान किया है. वक्फ संपत्तियों की रक्षा के लिए बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की है कि वे इस बिल के विरोध में जंतर मंतर पर एकत्रित हों.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 से 28 मार्च तक आयोजित होने की संभावना है और वार्षिक बजट 17 मार्च को पेश किया जाएगा.
पंजाब पुलिस असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद एवं कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को वापस लाएगी, क्योंकि राज्य सरकार ने कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत उनकी हिरासत अवधि को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को खारिज करने को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर हिंदू कार्यकर्ता ने कहा इस कानून को जल्द ही लागू किया जाए
एआईएमपीबीएल द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को खारिज किए जाने के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए मेरठ के हिंदू कार्यकर्ता सचिन सिरोही ने कहा, "देश संविधान से चलेगा. विपक्ष यह क्या ड्रामा कर रहा है? उन्हें सरकार की बात सुननी चाहिए...हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी यह कानून लाएंगे.
पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की.
#WATCH | PM Narendra Modi and Prime Minister of New Zealand Christopher Luxon meet at Hyderabad House in Delhi
— ANI (@ANI) March 17, 2025
(Video source: DD) pic.twitter.com/2WIRn3ASf6
केरल उच्च न्यायालय ने मुनंबम भूमि मामले में न्यायिक आयोग नियुक्त करने के सरकार के फैसले को रद्द किया
केरल उच्च न्यायालय ने मुनंबम भूमि मामले में न्यायिक आयोग नियुक्त करने के सरकार के फैसले को रद्द कर दिया है. उच्च न्यायालय का यह फैसला वक्फ संरक्षण मंच द्वारा दायर याचिका पर आधारित था, जिसमें न्यायिक आयोग की वैधता पर सवाल उठाया गया था. यह आदेश न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस की पीठ ने जारी किया.
सीएम योगी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pays tribute to former Chief Minister of Uttar Pradesh and former Union Minister Late Hemwati Nandan Bahuguna on his death anniversary. pic.twitter.com/D6ymHR79ol
— ANI (@ANI) March 17, 2025
दिल्ली: जंतर-मंतर पर एआईएमपीएलबी के प्रोटेस्ट के बीच भारी पुलिस बल तैनात
दिल्ली के जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
#WATCH | Heavy force deployed at Delhi's Jantar Mantar amid the All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB)ongoing protest against Waqf (Amendment) Bill 2024 here pic.twitter.com/84go2fpS53
— ANI (@ANI) March 17, 2025
जम्मू कश्मीर: पुलिस ने एक होटल में शराब पीने के आरोप में इंफ्लूएंसर ओरहान समेत 8 को किया गिरफ्तार
जम्मू और कश्मीर: पुलिस के अनुसार, कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरहान अवतरमणि उर्फ ओर्री समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
विशेष अभियान के तहत दिल्ली एनसीआर से सात अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी पकड़े गए
दिल्ली: पूर्वी जिले के विशेष अभियान के तहत दिल्ली एनसीआर में सात अंतर-राज्यीय अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी पकड़े गए. डीसीपी अभिषेक धानिया ने कहा, "अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी भारत-बांग्लादेश सीमा के पास नदी के रास्ते भारत में घुसे थे. वे पहचान से बचने के लिए विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे. उनके निर्वासन की प्रक्रिया विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, दिल्ली की सहायता से शुरू कर दी की गई है".
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) holds a protest against Waqf (Amendment) Bill 2024 at Delhi's Jantar Mantar pic.twitter.com/8Wym4WkibV
— ANI (@ANI) March 17, 2025
आंध्र प्रदेश: अनकापल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एक मालगाड़ी गर्डर से टकराई
आंध्र प्रदेश: अनकापल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एक मालगाड़ी आज भारी लोडिंग के कारण गर्डर से टकरा गई, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और अनकापल्ली के पास रुक गई. अनकापल्ली और विशाखापत्तनम के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं. हालांकि, ट्रेनें बिना किसी बड़ी रुकावट के दूसरे ट्रैक से गुजर रही हैं.
#WATCH | Andhra Pradesh | A goods train travelling from Anakapalli to Visakhapatnam collided with a girder due to heavy loading today, damaging the track and coming to a halt near Anakapalli.
— ANI (@ANI) March 17, 2025
Train services between Anakapalli and Visakhapatnam were temporarily disrupted.… pic.twitter.com/Oj2tZk77uw
जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
जम्मू और कश्मीर: सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा जिले के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. विस्तृत जानकारी का इंतजार.
अयोध्या: आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद अब नहीं है कोई मुख्य पुजारी - महासचिव चंपत राय
अयोध्या: आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, "हमने 6 महीने पहले आचार्य सत्येंद्र दास से पूछा था, अब कोई मुख्य पुजारी नहीं है. सत्येंद्र दास की उम्र और सम्मान का कोई नहीं है, कोई और इतने लंबे समय तक हनुमानगढ़ी का महंत नहीं रहा. वह 1993 से सेवा कर रहे थे. वह अपना मासिक वेतन 100 रुपये लेते थे. अब, सभी युवा और नए हैं, कोई भी उनके जितना विद्वान नहीं है. अब, किसी को मुख्य पुजारी के रूप में संबोधित करना अतिशयोक्ति होगी..."
#WATCH | Ayodhya: Regarding the appointment of a new Chief Priest after the demise of the Acharya Satyendra Das, General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, Champat Rai says, "We had asked Acharya Satyendra Das 6 months ago; there is not be any chief priest now.… pic.twitter.com/yXuQHchDcr
— ANI (@ANI) March 17, 2025
UP: हाथरस में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: रविवार रात सादाबाद थाने में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के खिलाफ हाथरस पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के बारे में बात करते हुए एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा, "संदिग्ध अमन की पहचान हो गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हम उसे कोर्ट में पेश करने के लिए मेडिकल जांच के लिए ले गए थे. मेडिकल के बाद जब हम उसे कोर्ट ले जा रहे थे तो उसने बाथरूम जाने के लिए कहा. जब उसे बाथरूम ले जाया जा रहा था तो उसने अचानक चौकी इंचार्ज की सरकारी पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया है."
एंटीगुआ और बारबुडा के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीन रायसीना डायलॉग 2025 के लिए दिल्ली पहुंचे
#WATCH दिल्ली: एंटीगुआ और बारबुडा के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीन रायसीना डायलॉग 2025 के लिए दिल्ली पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2025
रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने आने वाले सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध… pic.twitter.com/t6JSnn1ZbT