प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को उत्तर प्रदेश ने रिकॉर्ड उपलब्धियों तक पहुंचा दिया है, जहां राष्ट्रीय स्तर पर एक आवास निर्माण में औसतन 299 दिन लगते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश ने मात्र 195 दिन में आवास बनाकर एक मिसाल पेश कर दी है. 2016-17 से 2024-25 के बीच 36.57 लाख आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष उत्तर प्रदेश ने अब तक 36.34 लाख आवासों का निर्माण पूरा कर लिया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है. इसके साथ ही, प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है. 3.73 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 3.51 लाख आवास पूरे हो चुके हैं, जबकि 22 हजार आवासों पर तेजी से काम जारी है.
₹2700 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में गिरफ्तार अरविंद धाम की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट ने Amtek Group के पूर्व चेयरमैन अरविंद धाम की जमानत याचिका ख़ारिज की. ईडी ने अरविंद धाम को ₹2700 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया था और निचली अदालत से याचिका ख़ारिज होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास पहाड़ी से बोल्डर की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत
उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास लगातार मार्ग खतरनाक बना हुआ है. डबरानी के पास सड़क कटिंग के दौरान ग्रामीणों को जब यंहा से सुक्की गांव के लिए पार कराया जा रहा था तभी पहाड़ी से बोल्डर आने से दो युवक अरुण और मनीष बोल्डर की चपेट में आ गए और दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई. दोनों के शवों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर बीआरओ के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है हालात ठीक नहीं थे तो ग्रामीणों को वंहा से भेजा क्यों गया. हादसे की बाद की तस्वीर आप देख सकते हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा BRO की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं.
वाराणसी में पीएम मोदी के साथ होंगे मॉरीशस के पीएम
सूत्रों के मुताबिक 11 सितंबर को पीएम मोदी और मॉरीशस के पीएम वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी के साथ कई मंत्री शामिल होंगे. वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता होगी . व्यापार प्रौद्योगिकी और पर्यटन पर वार्ता के बाद रात्रिभोज में सब शामिल होंगे.
सीआरपीएफ द्वारा कार्मिकों की फिटनेस बढ़ाने हेतु “बीएमआई” अभियान आरम्भ
पीएम मोदी द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम और स्वतंत्रता दिवस 2025 के संबोधन में नागरिकों से मोटापा कम करने और बेहतर स्वास्थ्य अपनाने का आह्वान किए जाने से प्रेरित होकर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने कार्मिकों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य एवं फिटनेस अभियान की शुरुआत की है. सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने बल मुख्यालय, नई दिल्ली स्थित हेरिटेज क्लब में अपना बीएमआई दर्ज कराकर बॉडी मास इंडेक्स (BMI) अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया.
मुंबई में भारी बारिश: मीठी नदी में उफान के कारण 350 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
लगातार हो रही भारी बारिश से मंगलवार को मुंबई की मीठी नदी उफान पर आ गई, जिसके कारण कुरला इलाके के करीब 350 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति की समीक्षा करते हुए बताया कि महापौर ने उन्हें जानकारी दी है कि शहर में महज छह घंटे में लगभग 200 मिमी बारिश दर्ज की गई, पिछले 24 घंटों में यह आंकड़ा 300 मिमी तक पहुंच गया.
अमेरिकी टैरिफ के चलते ग्लोबल साउथ का रुख कर रही हैं चीनी कंपनियां
बढ़ते अमेरिकी टैरिफ और धीमी घरेलू अर्थव्यवस्था के कारण दिग्गज चीनी कंपनियां ग्लोबल साउथ का रुख कर रही हैं. एसएंडपी ग्लोबल की रिपोर्ट में बताया गया कि इस ट्रेंड में 2018 के बाद से तेजी देखने को मिली है.
बीड में बाढ़ के पानी में बही कार, एक व्यक्ति की मौत वहीं तीन लोगों को बचाया गया
महाराष्ट्र के बीड जिले में बाढ़ के कारण जलमग्न सड़क पर एक कार के बह जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार मध्य रात्रि को परली के कौडगांव हुडा-कासरवाड़ी मार्ग पर हुई.
राज्यसभा में एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा, बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया.
NDA संसदीय दल की बैठक खत्म, पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्ण का कराया परिचय
एनडीए संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया. इस बैठक के दौरान राधाकृष्णन ने सांसदों से मुलाकात की और पीएम मोदी ने उनके जनसेवा के अनुभव को सराहा.
गगनयान मिशन को लेकर दुनियाभर में दिलचस्पी है : शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि भारत के गगनयान मिशन को लेकर दुनियाभर में काफी दिलचस्पी है और वैज्ञानिक इसका हिस्सा बनने के इच्छुक हैं. प्रधानमंत्री के साथ सोमवार शाम को बातचीत में शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक की अपनी अंतरिक्ष यात्रा, सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण स्थितियों के साथ तालमेल और कक्षीय प्रयोगशाला में किए गए प्रयोगों के बारे में अपने अनुभव भी साझा किए.
NDA संसदीय दल की बैठक शुरू
दिल्ली में NDA संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है. उपराष्ट्रपति के चुनाव से पहले होने वाली इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
ओडिशा : संबलपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी घायल, भाई फरार
ओडिशा के संबलपुर जिले के धनुपाली थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान कुख्यात अपराधी मोहम्मद समद घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, खंडुआल के पास हुई इस मुठभेड़ में समद के बाएं पैर में गोली लगी. उसे तुरंत इलाज के लिए बुर्ला के विमसार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई में भारी बारिश से हवाई सफर प्रभावित
मुंबई में हो रही बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ हवाई सेवाओं को भी प्रभावित कर दिया है. इसी बीच देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.
ट्रंप से मुलाकात के बाद क्या बोले जेलेंस्की
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, "नहीं, हमारे पास (राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक की) कोई तारीख़ नहीं है... हमने पुष्टि की है कि हम एक त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार हैं, और अगर रूस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखता है, तो हम द्विपक्षीय बैठक का परिणाम देखेंगे. उसके बाद, हम त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं. यूक्रेन शांति के रास्ते में कभी नहीं रुकेगा, और हम किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं, सिवाय नेताओं के स्तर पर."
खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना
दिल्ली: हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट दो दिन पहले खोले जाने के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
#WATCH | दिल्ली: हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट दो दिन पहले खोले जाने के बाद यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
वीडियो पुराने यमुना पुल से है। pic.twitter.com/4GqtiagCqg
जेलेंस्की से मुलाकात के बाद क्यों बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोस्ट किया, "... रूस/यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं. बैठकों के समापन पर, मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच एक निर्धारित स्थान पर बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी. उस बैठक के बाद, हम एक बैठक करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल होंगे..."