विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2018

सख्ती के बाद भी असामाजिक तत्व बेखौफ, अब ग्रेटर नोएडा में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई

देश के विभिन्न इलाकों में महापुरुषों की मूर्तियों के तोड़े जाने का सिलसिला जारी है.

सख्ती के बाद भी असामाजिक तत्व बेखौफ, अब ग्रेटर नोएडा में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई
ग्रेटर नोएडा में अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान
नई दिल्ली: देश के विभिन्न इलाकों में महापुरुषों की मूर्तियों के तोड़े जाने का सिलसिला जारी है. एक ओर जहां 14 अप्रैल यानी शनिवार को पूरा देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को माहौल को बिगाड़ने के लिए ग्रेडर नोएडा के बिसरख इलाके के रिसपाल गढ़ी गांव मं अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. 

हरियाणा के गांव में अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गयी, तनाव फैला

इस घटना के बाद से गांव के दलित परिवारों में रोष है. इनका कहना है कि रात में किसी शरारती तत्व ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की नामक और कान के इलाके को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह होते ही इलाके में ये सूचना आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की छानबीन में भी जुट गई. 

समाजवादी पार्टी आंबेडकर जयंती भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों की ओर नजर दौड़ाएं तो उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों से मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की खबर आई. यूपी के आमजगढ़ और इलाहाबाद में भी अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा गया था. 

VIDEO: बदायूं में भगवा रंग से रंगी आंबेडकर की मूर्ति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com