विज्ञापन
This Article is From May 27, 2022

बॉक्‍सर मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को डीजी ITBP ने किया सम्मानित

विश्व महिला मुक्केबाजी की पदक विजेता और भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP) की सेंट्रल बॉक्सिंग टीम की खिलाड़ी हेड कांस्‍टेबल मनीषा मौन और कांस्‍टेबल परवीन हुड्डा को शुक्रवार को ITBP के दिल्ली स्थित मुख्‍यालय में बल के प्रमुख डीजी संजय अरोड़ा ने सम्मानित किया.

बॉक्‍सर मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को डीजी ITBP ने किया सम्मानित
अरोरा ने खिलाड़ियों को भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं देते हुए और अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. 
नई दिल्ली:

विश्व महिला मुक्केबाजी की पदक विजेता और भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP) की सेंट्रल बॉक्सिंग टीम की खिलाड़ी हेड कांस्‍टेबल मनीषा मौन और कांस्‍टेबल परवीन हुड्डा को शुक्रवार को ITBP के दिल्ली स्थित मुख्‍यालय में बल के प्रमुख डीजी संजय अरोड़ा ने सम्मानित किया.

गौरतलब है कि दोनों मुक्केबाजो ने हाल ही में तुर्की की राजधानी इस्‍तानबुल में संपन्‍न हुई विश्‍व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2022 में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था . इस प्रतियोगिता में बॉक्‍सर मनीषा ने 53-57 किग्रा. भार कैटागिरी में और परवीन हुड्डा ने 60-63 किग्रा. भार कैटेगिरी में कांस्‍य पदक (Bronze Medal) जीतकर देश व आईटीबीपी का नाम विश्‍व पटल पर रोशन किया.

आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा ने दोनों खिलाड़ियों को महानिदेशक प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया. आईटीबीपी की स्‍पोर्टस पॉलिसी के अनुसार दोनों  खिलाड़ियों  को 1 लाख 60 हजार  का नगद इनाम  देकर उनका हौसला बढ़ाया. आईटीबीपी के मुख्‍य बॉक्सिंग कोच जोगिन्‍दर सौण को महानिदेशक प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com