विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

UP: दलित जाति का हवाला देकर शादी मंडप की बुकिंग रद्द, अब संचालक के खिलाफ केस दर्ज

मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र की पुलिस ने शादी मंडप के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मंडप संचालक पर आरोप है कि जब उसे पता चला कि शादी के लिए मंडप की बुकिंग कराने वाले वाल्मीकि (दलित) जाति के हैं, तो उसने बुकिंग निरस्‍त कर दी. 

UP: दलित जाति का हवाला देकर शादी मंडप की बुकिंग रद्द, अब संचालक के खिलाफ केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर

मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र की पुलिस ने शादी मंडप के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मंडप संचालक पर आरोप है कि जब उसे पता चला कि शादी के लिए मंडप की बुकिंग कराने वाले वाल्मीकि (दलित) जाति के हैं, तो उसने बुकिंग निरस्‍त कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रुचिता चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि जयदीप नामक व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी मंडप संचालक रईस अब्बासी के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. उधर, थाना खरखौदा पुलिस का कहना है कि शादी अपने तय समय और स्थान पर ही होगी और मंडप संचालक को इस बारे में बता दिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस के अनुसार नौ अप्रैल को जयदीप की बहन की शादी होनी है और पड़ोस के गाजियाबाद से बारात आनी है. सूरजकुंड निवासी जयदीप नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं. जयदीप के अनुसार उन्होंने डेढ़ महीने पहले 10 हजार रुपये जमा कराकर हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस बुक कराया था. उन्‍होंने आरोप लगाया कि पांच अप्रैल को मंडप संचालक रईस अब्बासी का फोन आया और उसने वाल्मीकि जाति होने का हवाला देते हुए उनकी बुकिंग निरस्त कर दी और दूसरी जगह शादी का आयोजन करने के लिए कहा.

वहीं, रईस अब्बासी ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में आरोपों को गलत बताया और कहा कि ''मैंने कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ मांसाहारी खाना पकाने का विरोध किया. मैंने कभी किसी से जाति संबंधी कोई बात नहीं कही और न ही बुकिंग रद्द की.”

यह भी पढ़ें -
सरकार ने बदला गैस की कीमत तय करने का फॉर्मूला, जानें- CNG और PNG कितनी हो सकती हैं सस्ती?
"यह व्यक्तिगत नहीं" : भाजपा में शामिल होने के लिए पिता के आलोचना करने पर NDTV से बोले अनिल एंटनी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com