
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन (Salman Sikandar Movie Promotion) के दौरान उनको लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों (Salman Khan Threaten) पर खुलकर बात की. जब इन धमकियों के बीच सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताओं के बारे में सवाल पूछा गया, तो सलमान खान ने जवाब में कहा कि जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है.
सुरक्षा पर क्या बोले सलमान खान?
सलमान ने सुरक्षा बढ़ने से पैदा होने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि कभी-कभी इतने लोगों के साथ घूमना भी बड़ी समस्या होती है. बता दें कि सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से 12 अक्टूबर 2024 को NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी थी उनको Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है. हर वक्त उनके साथ सुरक्षा का बड़ा घेरा साये की तरह चलता है. वहीं उनकी पर्सनल सिक्योरिटी भी साथ चलती है.
सलमान खान के पास Y+ सिक्योरिटी
- सरकार ने सलमान खान को Y+ सुरक्षा दी हुई है
- 12 पुलिस के जवान हर समय साये की तरह उनके साथ रहते हैं
- सुरक्षाकर्मियों में 2 से 4 कमांडो भी शामिल हैं
सलमान खान की पर्सनल सिक्योरिटी के बारे में जानिए
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पास सरकारी Y+ सिक्योरिटी के साथ ही उनका पर्सनल सुरक्षा घेरा भी है. सलमान के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड शेरा के सुरक्षा घेरे के साथ ही उनके साथ तीन लेयर सिक्योरिटी और है. जिसमें करीब 40 बाउंसर्स और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर क्या बोले सलमान?
बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले सलमान ने मीडिया से खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने मिल रही धमकियों और सुरक्षा को लेकर भी बात की. जब उनके पूछा गया कि क्या लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली धमकियों से उनको डर लगता है? इस पर सलमान ने कहा कि जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. ज्यादा लोगों को साथ लेकर चलना बड़ी परेशानी होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं