विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2022

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ जारी, EOW कर रही है सवाल

ईडी ने अप्रैल में पीएमएलए के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की निधि अस्थायी तौर पर कुर्क की थी तथा 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी.

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग केस में आज पूछताछ कर रही है. जैकलीन फर्नांडिस को लंच का समय दिया गया, लेकिन वो लांच के लिए EOW ऑफिस से बाहर नहीं जाएगी. जैकलीन फर्नांडिस ऑफिस में ही लंच करेंगी. कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पिंकी ईरानी और जैकलीन फर्नांडिस को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जा रही है. 

जैकलीन फर्नांडिस कैसे सुकेश के संपर्क में आई? पिंकी ईरानी ने जो गिफ्ट उन्हें सुकेश के कहने पर दिए उसका पेमेंट किसने किया? पिंकी सुकेश के संपर्क में कैसे आई? क्या जैकलीन फर्नांडिस को पता था कि जो गिफ्ट सुकेश ने भिजवाये हैं, वो ठगी से कमाई से दिए गए? ये सवालों जैकलीन फर्नांडिस से किए जाने हैं.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में दाखिल आरोपपत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बतौर आरोपी नामजद किया था. इस मामले में 37 वर्षीय अभिनेत्री से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की गई है. श्रीलंकाई नागरिक जैकलीन फर्नांडिस ने 2009 में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत, 27 घायल

ईडी ने अप्रैल में पीएमएलए के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की निधि अस्थायी तौर पर कुर्क की थी तथा 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी.

ईडी ने तब एक बयान में कहा था, ‘‘सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम से जैकलीन फर्नांडिस को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे. चंद्रशेखर ने लंबे समय तक अपनी साथी रही और इस मामले में सह-आरोपी पिंकी ईरानी के जरिये ये तोहफे अभिनेत्री को दिए थे.''

उसने बताया था कि इन उपहारों के अलावा चंद्रशेखर ने अपराध के जरिये हासिल की गई रकम से सह-आरोपी अवतार सिंह कोचर के जरिये फर्नांडीज के करीबी परिजनों को 1,72,913 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) और 26,740 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 14 लाख रुपये) की रकम भी दी थी। कोचर को अंतरराष्ट्रीय हवाला ऑपरेटर के तौर पर जाना जाता है.

ईडी ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए उपहार खरीदने के वास्ते अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत हाई-प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी करके जुटाया था.

जैकलीन फर्नांडिस ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में दर्ज कराए अपने बयान में ईडी को बताया था कि उन्हें चंद्रशेखर से गुची, शनैल के तीन डिजाइनर बैग, गुची के दो जोड़ी जिम सूट, लुइस वीटॉन का एक जोड़ी जूता, हीरे के दो जोड़ी झुमके और कई रंगों के नगों वाला एक ब्रेसलेट और हर्मीज के दो ब्रेसलेट जैसे तोहफे ‘‘मिले'' थे. अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने चंद्रशेखर से मिली एक ‘मिनी कूपर' कार लौटा दी थी. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी के हिंसक मार्च पर हाई कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com