विज्ञापन

कोस्ट गार्ड के लापता कमांडर का शव पोरबंदर से 55 किलोमीटर दूर मिला

भारतीय तटरक्षक बल के लापता पायलट कमांडेंट राकेश कुमार राणा का पता लगाने के लिए कोस्ट गार्ड ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर सघन खोज अभियान चलाया था.

कोस्ट गार्ड के लापता कमांडर का शव पोरबंदर से 55 किलोमीटर दूर मिला
भारतीय तटरक्षक बल के लापता पायलट कमांडेंट राकेश कुमार राणा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

भारतीय तटरक्षक बल के लापता पायलट का शव गुरुवार को गुजरात के पोरबंदर से 55 किलोमीटर दूर बरामद किया गया. भारतीय तटरक्षक बल के अनुसार, लापता पायलट कमांडेंट राकेश कुमार राणा का पता लगाने के लिए तटरक्षक बल ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर सघन खोज अभियान चलाया था. 

कोस्ट गार्ड का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर एमके-III दो सितंबर की रात में समुद्र में गिर गया था. यह घटना तब हुई थी जब हैलीकॉप्टर ने मोटर टैंकर हरी लीला के चालक दल के एक सदस्य को चिकित्सा सहायता देने के लिए उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर में दो पायलट और दो एयर क्रू गोताखोर सवार थे. 

दुर्घटना के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया. कमांडेंट विपिन बाबू और प्रधान नाविक करण सिंह के शव तीन सितंबर को समुद्र से बरामद किए गए थे. हादसे के बाद एक एयरक्रू सदस्य को सफलतापूर्वक बचा लिया गया था. 

भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि लापता पायलट का पता लगाने के लिए 70 से अधिक उड़ानें और 82 गश्ती अभियान चलाए गए. कोस्ट गार्ड ने कहा कि कमांडेंट राकेश कुमार राणा का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दुबई से भारत कौन भेज रहा ड्रग्स? मास्टरमाइंड का चला पता, जानिए कैसे दोस्त ने करवाई इस धंधे में एंट्री
कोस्ट गार्ड के लापता कमांडर का शव पोरबंदर से 55 किलोमीटर दूर मिला
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश, दो नाइजीरियाई नागरिक और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
Next Article
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश, दो नाइजीरियाई नागरिक और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com