विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2012

असम में नौका पलटने से 103 लोगों की मौत

गुवाहाटी: असम में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नौका के पलटने से बच्चों और महिलाओं सहित 103 लोगों की मौत हो गई तथा 100 से अधिक लापता हैं। हादसे की शिकार हुई इस नौका में 300 से अधिक लोग सवार थे जो बीच नदी में तूफान में घिर गई।

राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख आलोक झा ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और एनडीआरएफ ने बच्चों और महिलाओं सहित 103 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने असम हुए इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। पार्टी ने एक बयान में कहा कि सोनिया ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों से घायलों को मदद एवं राहत उपलब्ध कराने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम में नाव पलटी, असम में नाव दुर्घटना, Assam Boat Tragedy, Boat Capsize, Overcrowded Boats, People Drown Boat Capsize
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com