Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का क़हर देखने को मिला है। इस बार एक तेज़ रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक स्कूल की कैब को टक्कर मार दी जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल की कैब में ड्राइवर के अलावा कोई नहीं था।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। मामला सोमवार रात डेढ़ बजे का है जब मंडावली के रहने वाले मोहम्मद रफीक किसी काम से अपनी इको कार से भगवानदास मार्ग होते हुए इंडिया गेट जा रहे थे। तभी तिलक मार्ग से तेज़ रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने रफीक की कार को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हादसे के बाद इको कार में तुरंत ही आग लग गयी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस भी मोके पर पहुंची जहाँ से रफीक को पास के ही एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने रफीक को मृत घोषित कर दिया।
रफीक मंडावली में अपने माता पिता, पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता था और नोएडा के एक स्कूल में कैब ड्राइवर के रूप में काम करता था। हालांकि पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली कार दुर्घटना, बीएमडब्ल्यू दुर्घटना, स्कूल वैन दुर्घटना, Delhi Car Accident, BMW Hits School Van