अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार 'वॉल स्ट्रीट जनरल' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक पार्टी बताया है. 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' (Wall Street Journal) ने अपनो पोर्टल पर बीजेपी को लेकर एक ओपिनियन लिखा है. इसमें बताया गया कि बीजेपी 2014 का लोकसभा चुनाव जीतकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की सत्ता में आई थी. उसके बाद इसने 2019 में लगातार दूसरा चुनाव जीता, और अब 2024 के आगामी चुनाव में फिर से जीत की ओर बढ़ रही है. हालांकि, इसमें ये भी कहा है कि बीजेपी सबसे कम समझने वाली पार्टी भी है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल एक प्रमुख अमेरिकन मीडिया संस्था है. इसकी विश्व के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के रूप में गिनती की जाती है. सोमवार को इसी के पोर्टल पर वाल्टर रसेल मीड (Walter Russell Mead) ने एक ओपिनियन आर्टिकल पब्लिश किया. ये 700 से ज्यादा शब्दों में लिखा गया है. आर्टिकल में लिखा गया, ''भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के दृष्टिकोण से, दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण विदेशी राजनीतिक पार्टी है. इसे कम नहीं आंका जा सकता है.''
भारत के बिना अमेरिका चीन को बैलेंस नहीं कर पाएगा
बीजेपी के बारे में वॉल स्ट्रीट जनरल ने आगे लिखा, 'भविष्य में BJP एक ऐसे देश में अपना दबदबा बनाएगी, जिसकी मदद के बिना बढ़ती चीनी शक्ति को संतुलित करने के अमेरिकी प्रयास विफल हो जाएंगे." आर्टिकल में आगे लिखा गया है कि भारत एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में और जापान के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी रणनीति के महत्वपूर्ण देश के रूप में उभर रहा है. भारत के बिना अमेरिका चीन को बैलेंस नहीं कर पाएगा.
बीजेपी की तुलना चीन की पार्टी से की
आर्टिकल में BJP की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और इजराइल की लिकुड पार्टी से भी की. इसके अलावा पीएम मोदी और आरएसएस को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की गई है. उन्होंने लिखा है कि मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह बीजेपी पश्चिमी उदारवाद के कई विचारों और प्राथमिकताओं को खारिज करती है. यह आधुनिकता की प्रमुख विशेषताओं को भी अपनाती है.
बाजार समर्थक आर्थिक रुख को जोड़ने वाली पार्टी
वॉल स्ट्रीट जनरल ने बीजेपी की रणनीति की भी चर्चा की. आर्टिकल में लिखा गया, 'चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तरह बीजेपी एक अरब से अधिक आबादी वाले देश को वैश्विक महाशक्ति बनाने की उम्मीद करती है. इज़राइल में लिकुड पार्टी की तरह बीजेपी लोकलुभावन बयानबाजी और पारंपरिक मूल्यों के साथ मूल रूप से बाजार समर्थक आर्थिक रुख को जोड़ती है.
ये भी पढ़ें:-
"ऊपर से नीचे तक अनपढ़ों की जमात..." बजट रोकने को लेकर विधानसभा में केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना
"गलतियों को छिपाने के लिए केंद्र और पीएम पर आरोप लगा रहे केजरीवाल" : दिल्ली BJP का पलटवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं