नई दिल्ली:
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को संप्रग सरकार से महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा में पेश करने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी निचले सदन और विधानसभाओं में महिलाओं को एक-तिहाई सीटें आरक्षित करने वाले इस ऐतिहासिक विधेयक का समर्थन करेगी।
कार्यस्थलों पर महिलाओं की स्थिति के बारे में एसोचैम की एक रिपोर्ट को जारी करने के बाद बीजेपी नेता ने कहा कि राजनीतिक सशक्तीकरण ही वास्तविक सशक्तीकरण है क्योंकि इससे शक्ति हासिल होती है।
उन्होंने जिक्र किया कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां पर महिलाओं के लिए पंचायतों में आरक्षण की सीमा 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है।
कार्यस्थलों पर महिलाओं की स्थिति के बारे में एसोचैम की एक रिपोर्ट को जारी करने के बाद बीजेपी नेता ने कहा कि राजनीतिक सशक्तीकरण ही वास्तविक सशक्तीकरण है क्योंकि इससे शक्ति हासिल होती है।
उन्होंने जिक्र किया कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां पर महिलाओं के लिए पंचायतों में आरक्षण की सीमा 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिला आरक्षण विधेयक, बीजेपी, भाजपा, सुषमा स्वराज, संसद, Women Reservation Bill, Parliament, BJP, Sushma Swaraj