विज्ञापन
This Article is From May 21, 2021

BJP के संबित पात्रा के 'टूलकिट पोस्ट' को ट्विटर ने करार दिया 'Manipulated Media'

संबित पात्रा ने 18 मई को हैशटैग #CongrssToolkitExposed के साथ ट्वीट पोस्ट किया था. इसे बीजेपी के कई नेताओं ने शेयर किया था.

BJP के संबित पात्रा के 'टूलकिट पोस्ट' को ट्विटर ने करार दिया 'Manipulated Media'
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के कांग्रेस टूलकिट पर किए ट्वीट को ट्विटर ने Manipulated बताया है.
नई दिल्ली:

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) के उस ट्वीट को ट्विटर ने Manipulated (हेर-फेर किया हुआ) बताया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड से निपटने में नाकाम रहने और बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने "टूलकिट" बनाई है. पात्रा के इस 'कांग्रेस टूलकिट' के आरोप को ट्विटर द्वारा "हेरफेर मीडिया" के रूप में चिह्नित किया गया है. कांग्रेस ने ट्विटर से उनके और अन्य बीजेपी नेताओं के ट्वीट को हटाने का आग्रह किया था, जिसमें उनकी पुलिस शिकायत का हवाला देते हुए तथाकथित "टूलकिट" को ठगी का काम बताया गया था.

संबित पात्रा ने 18 मई को हैशटैग #CongrssToolkitExposed के साथ ट्वीट पोस्ट किया था. इसे बीजेपी के कई नेताओं ने शेयर किया था.

पात्रा ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘मित्रों, महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने से संबंधित कांग्रेस के इस टूलकिट पर नजर डालिए. यह एक आत्मीय प्रयास के बजाय "दोस्ताना पत्रकारों" और "प्रभावित करने वालों" की मदद से पीआर अभ्यास अधिक है. आप खुद कांग्रेस का एजेंडा पढ़ें: #CongressToolKitExposed" इसके साथ ही पात्रा ने वह डॉक्यूमेंट भी शेयर किया था.

भाजपा ने लगाया पीएम की छवि धूमिल करने का आरोप तो, कांग्रेस बोली- ''नड्डा,पात्रा पर दर्ज कराएंगे FIR''

पात्रा के ट्वीट पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter की "सिंथेटिक और हेरफेर की गई मीडिया नीति" कहती है: "आप धोखे से सिंथेटिक या हेरफेर किए गए मीडिया का प्रचार नहीं कर सकते हैं जिससे नुकसान होने की संभावना है. इसके अलावा, हम लोगों को उनकी प्रामाणिकता को समझने और अतिरिक्त संदर्भ प्रदान करने में मदद करने के लिए सिंथेटिक और हेरफेर किए गए मीडिया वाले ट्वीट्स को लेबल कर सकते हैं."

विदेशों में कोरोना वैक्‍सीन भेजने के विपक्ष के आरोप पर BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने दी सफाई..

कांग्रेस ने गुरुवार को ट्विटर पर शिकायत की थी कि  पात्रा और अन्य बीजेपी नेताओं द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट नकली थे और मांग की थी कि "गलत सूचना और समाज में अशांति फैलाने" के लिए उनके खातों को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com