लोकसभा में दानिश अली पर रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजक टिप्पणी के बाद उनकी हर तरफ कड़र आलोचना हो रही है. सिर्फ विपक्ष ही नहीं पार्टी के भीतर भी कोई नेता उनके बयान का समर्थव नहीं कर रहा है. अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने रमेश बिधूड़ी की सांप्रदायिक टिप्पणी की निंदा की है. लेकिन उन्होंने सदन के भीतर दानिश अली के आचरण की जांच की भी मांग उठाई है. निशिकांत दुबे ने कहा कि रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी सभ्य समाज के लिए बिल्किल भी ठीक नहीं है. लोकसभा में दिए गए उनको बयान को सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता. इसके लिए सिर्फ निंदा काफी नहीं हो सकती लेकिन लोकसभा अध्यक्ष को सांसद दानिश अली के अशोभनीय शब्दों और आचरण की भी जांच करनी चाहिए. ये बात बीजेपी सासंद ने एक्स पर एक ट्वीट के जरिए कही है.
ये भी पढे़ं-दानिश अली के समर्थन में विपक्ष का प्रदर्शन, रमेश बिधूड़ी पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग
'दानिश अली ने भी तोड़ा सदन का नियम'
निशिकांत दुबे ने कहा कि लोकसभा में किसी भी सांसद को उसके तय किए गए समय के दौरान टोकना, बैठे-बैठे बोलना और रनिंग कमेंट्री करना भी के नियमों और प्रक्रियाओं के तहत दंड का भागी बनता है. बता दें कि बिधूड़ी के बयान का विपक्ष तेजी से विरोध कर रहा है. जिसके बाद बीजेपी ने अपने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.उनसे 15 दिनों के भीतर असंसदीय भाषा पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
रमेश विधुडी जी के लोकसभा में दिए बयान को कोई भी सभ्य समाज ठीक नहीं कह सकता,इसकी जितनी निंदा की जाए कम है लेकिन @loksabhaspeaker जी को सांसद दानिश अली के भी अमर्यादित शब्दों व आचरण की जॉंच करनी चाहिए ।लोकसभा की नियम प्रक्रियाओं के तहत किसी सांसद के निर्धारित समय के बीच टोकना,बैठे…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 23, 2023
बिधूड़ी की टिप्पणी के बाद शुक्रवार को एनडीटीवी से बात करते हुए दानिश अली भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपनी संसद की सदस्यता छोड़ने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि उनको पूरी रात नींद नहीं आई. उनको लग रहा था कि जैसे उनका दिमाग फटने वाला है.
'बिधूड़ी के शब्दों से पूरा देश शर्मसार'
दानिश अली ने सवाल किया कि क्या संसद का विशेष सत्र निर्वाचित सांसदों पर उनके समुदाय को लेकर हमला करने के लिए बुलाया गया था. इस घटना से पूरा देश शर्मसार हो गया है. अब बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करती है या फिर उनको बढ़ावा देती है वह यह देखना चाहते हैं. बिधूड़ी के शब्द नफरत फैलाने वाले हैं. उन्होंने स्पीकर से बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई करे की मांग की है. बता दें कि बिधूड़ी ने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने उनको चेतावनी भी दी थी.
ये भी पढे़ं-"नफरत के बाजार में..." : BSP सांसद दानिश अली से मिले राहुल गांधी, यूं लुटाई 'मोहब्बत'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं