Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने सुबह 11 बजे पेश हुए थे. शाम में सीबीआई की तरफ से उनके गिरफ्तारी की पुष्टी की गई. सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर तंज कसा है. गौतम गंभीर ने लिखा है कि गुनाह करके कहां जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !
गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2023
इधर, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि उसे पता था कि आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में हिरासत में लिए जाने के कुछ समय बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सीबीआई पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. हम हमेशा से जानते थे कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा." उन्होंने कहा, "यह दुखद और अनुमानित है कि जांच एजेंसियां कैसे काम करती हैं."
गिरफ्तारी को लेकर आप के सांसद संजय सिंह ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की पराकाष्ठा है. मोदी जी, आपने एक अच्छे इंसान और बेहतरीन शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा काम नहीं किया है. भगवान भी आपको माफ नहीं करेंगे. एक दिन आपकी तानाशाही जरूर खत्म होगी."
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं