विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

हाईकोर्ट ने बीजेपी सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्‍यता खत्‍म की

हाईकोर्ट ने बीजेपी सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्‍यता खत्‍म की
छेदी पासवान ने कहा है कि वे फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
पटना: हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी। पासवान बिहार के सासाराम से सांसद हैं। इन पर हलफनामे (शपथपत्र) में जानकारी छिपाने का आरोप है। उन्होंने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को हराया था। पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति केके मंडल की एकल पीठ ने सासाराम निवासी गंगा मिश्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म करने का आदेश दिया।

गंगा मिश्रा के वकील मनोरंजन कुमार वर्मा ने बताया कि याचिका में सांसद पर शपथपत्र में आपराधिक मामले की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में सांसद के खिलाफ दर्ज मामले का नामांकन पत्र के समय शपथपत्र में उल्लेख नहीं किया गया था, जो नियम के विरुद्ध है। फैसला आने के बाद पासवान ने फोन पर कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि वर्ष 2006 में वह क्षेत्र दुर्गावती परियोजना को लेकर धरने पर बैठे थे। इसी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक आरोप भी तय नहीं किये गये हैं।

पासवान ने कहा कि यह जनहित का मामला था, आपराधिक मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वह ऊपरी अदालत जाएंगे। गौरतलब है कि छेदी पासवान ने 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार को हराया था। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और पिछले चुनाव में सासाराम से कांग्रेस की प्रत्याशी मीरा कुमार ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व से ही उनका न्यायालय पर भरोसा रहा है और इस फैसले से उनका भरोसा और सुदृढ़ हो गया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाईकोर्ट, छेदी पासवान, सासाराम, बीजेपी, लोकसभा सदस्‍यता, Chhedi Paswan, High Court, BJP, Lok Sabha Membership, Sasaram, रद्द, Cancelled
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com