विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2023

यमुना में प्रदूषण को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, भाजपा विधायक बोतल में दूषित पानी लेकर पहुंचे सदन

स्पीकर ने कहा कि उपराज्यपाल ने सदन के हाथ काटे हुए हैं. मैं चर्चा नहीं करवाऊंगा. यमुना में प्रदूषण को लेकर बीजेपी विधायकों का लगातार हंगामा जारी है.

बीजेपी विधायक सदन में बोतल में बंद यमुना का दूषित पानी दिखा रहे हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा से बीजेपी विधायक अभय वर्मा को मार्शल आउट किया गया.वेल के पास पहुंचे बीजेपी के विधायक अनिल वाजपेयी और ओपी शर्मा को भी मार्शल आउट किया गया.

नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने फिर से यमुना के प्रदूषण का मुद्दा सदन में उठाया और चर्चा की मांग की. बीजेपी विधायक सदन में बोतल में बंद यमुना का दूषित पानी दिखा रहे हैं. स्पीकर ने कहा कि उपराज्यपाल ने सदन के हाथ काटे हुए हैं. मैं चर्चा नहीं करवाऊंगा. यमुना में प्रदूषण को लेकर बीजेपी विधायकों का लगातार हंगामा जारी है.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, PM मोदी ले सकते हैं बड़े फैसले

Microsoft और Amazon आज से कर्मचारियों की शुरू कर सकती हैं छंटनी : रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के मॉडल प्रश्न पत्र में कश्मीर पर विवाद, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बोले-"होगी कार्रवाई"


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com