विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

बेंगलुरू में BJP विधायक की बेटी ने BMW से सिग्नल तोड़ा, रोकने पर पुलिसकर्मियों से किया दुर्व्यवहार

रोके जाने पर उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह किसकी बेटी है. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उसकी धमकी को नजरअंदाज कर दिया. कुछ देर तक बहस चलने पर राजभवन के सामने सड़क पर भीड़ जमा हो गई.

बेंगलुरू में BJP विधायक की बेटी ने BMW से सिग्नल तोड़ा, रोकने पर पुलिसकर्मियों से किया दुर्व्यवहार
पुलिस द्वारा रोकी गई सफेद बीएमडब्लू
बेंगलुरु:

बीजेपी विधायक अरविंद निंबावली (BJP MLA Arvind Nimbawali) की बेटी ने बेंगलुरु में बीएमडब्ल्यू (BMW) से ट्रैफिक सिग्नल जंप करने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. उसने इस घटना को रिकॉर्ड करने वाले एक रिपोर्टर के साथ भी बदतमीजी की.

सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू चला रही बीजेपी विधायक अरविंद निंबावली की बेटी ट्रैफिक लाइट के रेड होने पर भी नहीं रुकी.
जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे रोका, तो उसने उनसे बहस करना शुरू कर दिया, सूत्रों ने कहा कि उसने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी हुई थी.

पुलिस कर्मियों ने कहा कि शहर में कॉफी बोर्ड सिग्नल के पास पुलिस द्वारा उसे रोकने के बाद जुर्माना देने के लिए कहा गया था. जिसके बाद दुर्व्यवहार किया गया.

रोके जाने पर उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह किसकी बेटी है. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उसकी धमकी को नजरअंदाज कर दिया. कुछ देर तक बहस चलने पर राजभवन के सामने सड़क पर भीड़ जमा हो गई, जहां उसे रोक दिया गया. फिर उसे जुर्माना भरने के लिए कहा गया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com