ओडिशा में बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) के नाम का दुरुपयोग करने और चुनावी ड्यूटी पर तैनात राज्य सरकार के अधिकारियों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. बीजद ने सोमवार को इस संबंध में निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भाजपा के कुछ नेता और उम्मीदवार आयोग के नाम का फायदा उठा रहे हैं तथा चुनावी ड्यूटी पर तैनात राज्य सरकार के अधिकारियों को तबादलों का डर दिखाकर उनसे भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करने की मांग कर रहे हैं.
निर्वाचन आयोग ने हाल ही में ओडिशा के छह आईपीएस और दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था.
बीजद के महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सस्मित पात्रा के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार और नेता इन तबादलों का इस्तेमाल चुनावी ड्यूटी में शामिल सरकारी अधिकारियों को धमकाने के रूप में कर रहे हैं.
भाजपा नेताओं पर अधिकारियों को धमकाने का आरोप
सस्मित पात्रा ने दावा किया कि भाजपा नेता अधिकारियों को यह कहकर धमका रहे हैं कि यदि उन्होंने चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन नहीं किया तो वे निर्वाचन आयोग में उनके खिलाफ झूठी शिकायत देकर उनका तबादला करवा देंगे.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और एक तरह का आपराधिक व्यवहार है.
निर्वाचन आयोग की प्रतिष्ठा को कर रहे धूमिल : पात्रा
पात्रा ने कहा, ‘‘ यह आचरण न केवल हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया और हमारी चुनावी प्रणाली की अखंडता को कमजोर करता है बल्कि निर्वाचन आयोग की प्रतिष्ठा को भी धूमिल करता है.''
दूसरी ओर समीर मोहंती के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में कार्यरत एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें :
* चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे तृणमूल सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया
* लोकसभा चुनाव : चुनाव आयोग की वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की कोशिश, 266 संसदीय क्षेत्रों की हुई पहचान
* कर्नाटक के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र से 98.52 करोड़ रुपये की शराब जब्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं