Rajsthan Crisis: राजस्थान में सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) के सियासी द्वंद पर बीजेपी अपनी नजरे जमाए हुए है. बीजेपी नेता ओम माथुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सरकार चलाने का अवसर दिया था. उन्हें इसका सही से इस्तेमाल करना चाहिए था. मुख्यमंत्री को अपनी सरकार पर पकड़ बनानी चाहिए लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. ओम माथुर के अनुसार कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री गहलोत से नाराज हैं. बीजेपी नेता के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
People of Rajasthan had given an opportunity to Congress to form govt in the state, they should have used it properly. CM should have kept his govt intact, but he is not able to do it. His party MLAs are not happy with him: Om Mathur, BJP. pic.twitter.com/qndQJGGypi
— ANI (@ANI) July 13, 2020
सूत्रों के दावों के उलट सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे लेकिन बीजेपी नेता कांग्रेस के अंदर चल रही नाराजगी पर खुलकर टिप्पणी कर रहे हैं. ओम माथुर ने साफ कहा कि कांग्रेस के विधायक सीएम गहलोत से खुश नहीं है. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं और गहलोत के करिबियों के ठिकानों पर छापेमारी भी एक विशेष संकेत दे रही है. जिसे जानकार बीजेपी द्वारा सचिन पायलट की मदद के तौर पर देख रहे हैं.
ऐसे में राजस्थान की सरकार पर रविवार से शुरू हुआ संकट फिलहाल टलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. सबकी निगाहें सचिन पायलट के अगले कदम और कांग्रेस की बैठक पर टिकी हुई हैं.
Video: राजस्थान के सियासी संकट में BJP का फायदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं