विज्ञापन

60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधे बीजेपी नेता दिलीप घोष, पत्नी संग तस्वीरें देखिए

Dilip Ghosh Marriage: घोष को पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जगह भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है.

60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधे बीजेपी नेता दिलीप घोष, पत्नी संग तस्वीरें देखिए
Dilip Ghosh Marriage: दिलीप घोष ने शुक्रवार को रिंकू मजूमदार से की शादी.
कोलकाता:

Dilip Ghosh Marriage: पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार को एक निजी समारोह में पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार के साथ विवाह बंधन में बंध (Dilip Ghosh Marriage) गए. पारंपरिक बंगाली शादी के परिधान में सिर पर टोपी लगाए घोष अपनी पत्नी के साथ रस्मों के बाद प्रेस के सामने आए और लोगों का आशीर्वाद लिया. पत्नी संग उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नवविवाहित जोड़ा शादी के पारंपरिक जोड़े में नजर आ रहा है.

(बंगाल बीजेपी नेता दिलीप घोष ने रिंकू मजूमदार संग की शादी)

(बंगाल बीजेपी नेता दिलीप घोष ने रिंकू मजूमदार संग की शादी)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने दिलीप घोष को नई शुरुआत के लिए बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिख कहा, दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार को इस खूबसूरत नई शुरुआत के लिए हार्दिक बधाई. प्यार का अपना समय और अपनी लय होती है और आपका साथ आना इस सच्चाई का एक खूबसूरत प्रमाण है. इस अद्भुत नए अध्याय में कदम रखते हुए आप दोनों को जीवन भर हंसी, शांति और साथ की शुभकामनाएं.
 

कोलकाता के पास न्यू टाउन में अपने आवास के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से शादी के बाद दिलीप घोष ने कहा, ‘‘मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी हैं. मेरे निजी जीवन का मेरे राजनीतिक करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.''

साठ वर्षीय घोष ने कहा कि उन्होंने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए शादी करने का फैसला किया. घोष अब तक कुंवारे थे, लेकिन मजूमदार की यह दूसरी शादी है और उन्हें पहले से एक बेटा है. घोष पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार को 2021 से जानते थे.
(दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी की तस्वीरें)

(दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी की तस्वीरें)

घोष और मजूमदार की मुलाकात उस साल सुबह की सैर के दौरान हुई और समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता गया. अपनी अजीबोगरीब टिप्पणियों के लिए जाने जाने वाले घोष युवावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य रहे हैं और 2015 में भाजपा में सक्रिय होने से पहले उन्होंने देश भर में विभिन्न भूमिकाओं में संघ की सेवा की.

(दिलीप-रिंकू की शादी)

(दिलीप-रिंकू की शादी)

राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में घोष को पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जगह भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें खड़गपुर के पूर्व सांसद घोष के अहम भूमिका निभाने की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com