भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी यह टिप्पणी कि ‘हम अब बीजेपी, आरएसएस (RSS) और ‘इंडियन स्टेट' (भारतीय राज व्यवस्था) से लड़ रहे हैं', देश के खिलाफ खुली लड़ाई का ऐलान है. राहुल ने इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी के कोटला रोड पर 9ए स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय के उद्घाटन के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. यदि आप मानते हैं कि हम बीजेपी नामक एक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं या हम आरएसएस नामक एक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं तो आप नहीं समझ पाए हैं कि क्या हो रहा है.''
Hidden no more, Congress' ugly truth now stands exposed by their own leader.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 15, 2025
I 'compliment' Mr. Rahul Gandhi for saying clearly what the nation knows- that he is fighting the Indian state!
It is not a secret that Mr. Gandhi and his ecosystem have close links with Urban Naxals…
जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना
केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने राहुल को उनकी टिप्पणी पर घेरा है. जेपी नड्डा ने अपने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई अब उनके अपने नेता द्वारा ही उजागर कर दी गई है. मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए सराहना करता हूं कि उन्होंने वह स्पष्ट रूप से कहा जो देश जानता है- कि वह भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं! यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके पारिस्थितिकी तंत्र का शहरी नक्सलियों और डीप स्टेट के साथ घनिष्ठ संबंध है जो भारत को बदनाम, अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं. उनके बार-बार के कार्यों ने भी इस विश्वास को मजबूत किया है. उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है.
The LoP, who was sworn in by taking oath on the Constitution, is now saying, “We are now fighting the BJP, the RSS and the Indian State itself.”
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 15, 2025
So, @INCIndia and @RahulGandhi, what for are you carrying a copy of the constitution in your hand? https://t.co/pi3hNpoDWZ
वित्त मंत्री और अमित मालवीय ने भी राहुल को घेरा
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि विपक्ष के नेता, जिन्होंने संविधान की शपथ ली है, कह रहे हैं कि वह इंडिय स्टेट से लड़ रहे हैं. राहुल गांधी की टिप्पणी का कुछ सेकेंड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने अब भारतीय राज व्यवस्था के खिलाफ खुली लड़ाई का ऐलान कर दिया है. यह सीधे ‘जॉर्ज सोरोस' की ‘प्लेबुक' से लिया गया है.''
Rahul Gandhi has now declared an open war against the Indian State itself. This is straight out of George Soros's playbook. pic.twitter.com/YTVQ83exCD
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 15, 2025
राहुल गांधी के किस बयान पर बीजेपी हमलावर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला बोलते हुए बीजेपी आरएसएस और उनके सहयोगियों पर व्यवस्थित रूप से भारत के संस्थानों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब राजनीतिक विरोधियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि (इंडियन स्टेट) भारतीय राज्य की मशीनरी के खिलाफ है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में नए कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर आप मानते हैं कि यह सिर्फ बीजेपी या आरएसएस जैसे राजनीतिक संगठन के खिलाफ है, तो समझ लीजिए कि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है, अब हमारी लड़ाई भारतीय राज्यों से भी है."
ये भी पढ़ें : 'भारत को कमजोर करने वालों के साथ कांग्रेस', राहुल गांधी के बयान पर जेपी नड्डा का पलटवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं