भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. इसको लेकर 29 फरवरी को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की जाएगी. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत करीब 80 से 100 उम्मीदवारों के नाम होंगे. इसमें कुछ अन्य बड़े चेहरे भी हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी फिर वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. नरेंद्र मोदी के नाम पर औपचारिक चर्चा हुई. पीएम मोदी का नाम यूपी बीजेपी की ओर से प्रस्तावित किया गया. उत्तर प्रदेश की हारी हुई लोकसभा सीटों पर तीन-तीन नामों के पैनल पर चर्चा हुई.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आज पार्टी मुख्यालय, नई दिल्ली में आगामी चुनाव के संदर्भ में 'लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह-प्रभारी बैठक' में उपस्थित पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। pic.twitter.com/g1Zl6ZSwbK
— BJP (@BJP4India) February 24, 2024
इस बीच, भाजपा ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए चुनावी रणनीति तय करने के लिए शनिवार को कई बैठकें की. भाजपा मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, संगठन मंत्री धर्मपाल के साथ बैठक की. इसमें प्रदेश की कमजोर लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई. बीजेपी ने जीत की दृष्टि से लोकसभा की कमजोर सीटों पर पहले उम्मीदवार उतारने की रणनीति बनाई है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 80 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी.
बीजेपी की ये पहली सूची काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी ने लोकसभा की 543 सीटों में से 370 सीटें जीतने का बड़ा लक्ष्य रखा है और एनडीए के लिए 400 सीटें हासिल करने की दिशा में काम कर रही है.
100 दिन महत्वपूर्ण- पीएम मोदी
पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से 370 सीटें जीतने के पार्टी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगन से काम करने का आग्रह किया था और उनसे कहा था कि अगले 100 दिन महत्वपूर्ण होंगे.
ये दोहराते हुए कि वो सत्ता भोगने के लिए तीसरे कार्यकाल की मांग नहीं कर रहे थे, बल्कि इसलिए कि वो देश के लिए काम करना जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "एक वरिष्ठ नेता ने एक बार मुझसे कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में काफी काम किया है और मुझे ऐसा करना चाहिए, लेकिन मैं 'राजनीति' के लिए नहीं, बल्कि 'राष्ट्रनीति' के लिए काम कर रहा हूं."
केरल से भी उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द हो सकती है जारी
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अगले कुछ दिनों में केरल से भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. ये सूची बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के नेतृत्व में केरल पदयात्रा के समापन के मौके पर हो सकती है. इस दौरान 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पद यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
केंद्रीय नेतृत्व को केरल से कई नाम प्रस्तावित
केरल की पहली सूची में तिरुवनंतपुरम, अटिंगल, कोल्लम, पथानामथिट्टा, पलक्कड़, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोट्टायम और चालक्कुडी लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार शामिल होंगे. पथानामथिट्टा सीट के लिए पी सी जॉर्ज और उनके बेटे शोन जॉर्ज की उम्मीदवारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई का नाम भी केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्तावित किया गया है. इतना ही नहीं बीजेपी चालक्कुडी निर्वाचन क्षेत्र में ट्वेंटी-20 पार्टी के साथ गठबंधन पर विचार कर रही है.
त्रिशूर सीट से एक्ट्रेस शोभना के नाम पर चर्चा हो रही है. इस साल 3 जनवरी को एक कार्यक्रम में अभिनेत्री ने महिला आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए मोदी की सराहना की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं